UP: लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के रेजीडेंट डॉक्टर रमीज को दुष्कर्म और धर्मांतरण के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। लंबे समय से फरार चल रहे डॉक्टर रमीज की तलाश में पुलिस और सर्विलांस टीम लगी हुई थी।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर चौक थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। बताया गया कि डॉक्टर रमीज हुसैनाबाद स्थित अपने फ्लैट से कुछ सामान निकालने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान पुलिस ने सिटी रेलवे स्टेशन के गेट के पास से उसे दबोच लिया।
कोर्ट में पेश होने की फिराक में था आरोपी
पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए जाने से पहले डॉक्टर रमीज अदालत में आत्मसमर्पण या पेश होने की योजना बना रहा था। हालांकि, उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है।















































