UP: सीएम योगी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, माघ मेला क्षेत्र का लिया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता पर जोर

UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार को माघ मेले (Magh Mela) के अवसर पर प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे। आध्यात्मिक वातावरण के बीच उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर मां गंगा का विधिवत पूजन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री की उपस्थिति से माघ मेले में आए श्रद्धालुओं और संत समाज में विशेष उत्साह देखने को मिला। उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी लखनऊ से प्रयागराज पहुंचे और संगम स्नान किया।

संगम क्षेत्र का निरीक्षण और मनोहारी दृश्य

गंगा पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। वे स्टीमर से संगम की लहरों के बीच सैर करते नजर आए। इसी दौरान एक आकर्षक दृश्य तब देखने को मिला जब मुख्यमंत्री ने संगम तट पर दूर-दराज के देशों से आए साइबेरियन पक्षियों को अपने हाथों से दाना खिलाया। पानी में दाना डालते ही विदेशी पक्षियों का झुंड स्टीमर के चारों ओर मंडराने लगा, जिसे देखकर उपस्थित लोग भाव-विभोर हो गए।

Also Read: ‘स्पेशल ट्रेनें, 450 बसें और रैन बसेरे…’, गोरखपुर में खिचड़ी मेला को लेकर योगी सरकार का मेगा प्लान

सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता पर जोर

मुख्यमंत्री ने संगम तट पर तैनात जल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से माघ मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं, विशेषकर कल्पवासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। घाटों की नियमित सफाई, स्वच्छता और गंगा जल की निर्मलता बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।

संतों से संवाद और विकास कार्यों की समीक्षा

प्रयागराज प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सतुआ बाबा के आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने जगदगुरु रामानंदाचार्य की जयंती समारोह में सहभागिता की। यहां 51 बटुकों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री निर्माणाधीन डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के परिसर का निरीक्षण करेंगे और वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)