विराट कोहली का प्रैक्टिस सेशन में मस्ती मोड ऑन, अर्शदीप सिंह के लिए मजे, रोहित शर्मा की छूटी हंसी

Sport Desk: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर सिर्फ अपने खेल के लिए ही नहीं, बल्कि अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट एक बार फिर अपने चुलबुले स्वभाव के कारण सुर्खियों में आ गए। उन्होंने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की मजेदार नकल उतारकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।

अर्शदीप की नकल पर ठहाकों की गूंज

दरअसल, 11 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया 9 जनवरी को जमकर अभ्यास कर रही थी। इसी दौरान अर्शदीप सिंह हल्की दौड़ लगाते नजर आए, तभी विराट कोहली ने भी उसी अंदाज में दौड़कर उनकी नकल उटार्नी शुरू कर दी। कोहली की इस हरकत को देखकर खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और रोहित शर्मा भी मुस्कुराते नजर आए।

Also Read: ‘जय शाह ने कभी क्रिकेट बैट नहीं पकड़ा…’, BCB के पूर्व सदस्य अशरफुल हक का तीखा हमला

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

विराट कोहली का यह मजेदार अंदाज कैमरे में कैद हो गया और करीब 13 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को कोहली का यह रूप काफी पसंद आ रहा है और वीडियो पर लगातार मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। मैदान के बाहर भी कोहली का यह अंदाज टीम के शानदार माहौल को दर्शाता है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)