UP: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने आगरा में एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि सपा के कई विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संपर्क में हैं और पार्टी में आना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी उन्हें शामिल करने को तैयार नहीं है। मौर्य ने यह भी कहा कि बिहार में चुनावी हार के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बेचैन हो गए हैं और 2027 में सत्ता के सपने देख रहे हैं। वही अब अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार किया है।
अखिलेश यादव का पलटवार
पहले ये बताएं कि बीजेपी आपके संपर्क में है या नहीं। आप मेन लाइन में हैं या साइड लाइन हैं या आउट ऑफ़ लाइन हैं? pic.twitter.com/Kmm41h5zua
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 11, 2026
केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, पहले ये बताएं कि बीजेपी आपके संपर्क में है या नहीं। आप मेन लाइन में हैं या साइड लाइन हैं या आउट ऑफ़ लाइन हैं?
ममता बनर्जी और टीएमसी पर भी साधा निशाना
डिप्टी सीएम ने अपने भाषण में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही हैं। ईडी की कार्रवाई का जिक्र करते हुए मौर्य ने कहा कि बंगाल में टीएमसी कमजोर हो रही है और बीजेपी मजबूत हो रही है, इसी वजह से ममता बनर्जी घबराई हुई हैं और भ्रष्टाचार को बचाने में लगी हैं।
राहुल गांधी और कानून-व्यवस्था पर बयान
केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी के ‘डबल इंजन सरकार’ वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश को बर्बादी की ओर धकेला, उन्हें आज देश की प्रगति रास नहीं आ रही। उन्होंने राहुल गांधी को ‘एक्सपायरी डेट वाला नेता’ बताया। साथ ही अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध चाहे जहां का हो, अपराधी कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून अपना काम करेगा और सख्त कार्रवाई होगी।















































