यूपी स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक की बड़ी कार्रवाई, 17 चिकित्साधिकारी बर्खास्त

UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने सरकारी अस्पतालों में लापरवाही बरतने वाले चिकित्साधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए 17 चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।

मरीजों से दुर्व्यवहार और अनुशासनहीनता पर कार्रवाई

मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले चार चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा बीकेटी ट्रामा सेंटर के चार डॉक्टरों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। वहीं, तीन डॉक्टरों को कड़ी चेतावनी दी गई है और पांच चिकित्साधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकते हुए परनिंदा दंड दिया गया है।

Also Read: UP: भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे कन्नौज CMO डॉ. स्वदेश गुप्ता, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के सख्त आदेश

स्थानांतरण उल्लंघन और वित्तीय अनियमितताओं पर दंड

स्थानांतरण के बाद नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण न करने वाले डॉ. गजेंद्र सिंह के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही क्रय नीति के विरुद्ध दवाओं की खरीद के मामले में दोषी पाए गए दो चिकित्साधिकारियों की पेंशन में 10 प्रतिशत की कटौती की गई है। डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)