UP: मकर संक्रांति पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, बाबा गोरखनाथ को अर्पित की पवित्र खिचड़ी

गोरखपुर: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार तड़के ब्रह्म मुहूर्त में गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mela) पहुंचकर नाथपंथ की परंपरा के अनुसार महायोगी गुरु गोरखनाथ को विधिवत पवित्र खिचड़ी अर्पित की। इस दौरान उन्होंने लोककल्याण, प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने संतों, श्रद्धालुओं और प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी आस्था

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बुधवार से ही प्रदेशभर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। गोरखपुर में लाखों भक्तों ने बाबा गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी अर्पित की, वहीं प्रयागराज में संगम तट पर श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। यह धार्मिक उत्साह गुरुवार को भी निरंतर जारी रहा और मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा रहा।

Also Read: UP: सीएम योगी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, माघ मेला क्षेत्र का लिया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता पर जोर

मकर संक्रांति का महत्व

सीएम योगी ने कहा कि मकर संक्रांति भारतीय पर्व-परंपरा का अत्यंत महत्वपूर्ण उत्सव है। सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश को मकर संक्रांति कहा जाता है, जिसके साथ ही उत्तरायण का आरंभ होता है। इस अवधि में दिन बड़े और रातें छोटी होने लगती हैं। उन्होंने बताया कि सनातन परंपरा में इस तिथि को सभी शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए अत्यंत पावन माना गया है।

देशभर में विविध रूपों में मनाया जाने वाला पर्व

मुख्यमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति देश के हर कोने में अलग-अलग नामों और परंपराओं के साथ मनाई जाती है। पूर्वी भारत में बिहू और तिलवा संक्रांति, पश्चिम में लोहड़ी, दक्षिण भारत में पोंगल और उत्तर भारत में खिचड़ी संक्रांति के रूप में यह पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। गोरखपुर में बाबा गोरखनाथ के दर्शन और प्रयागराज में संगम स्नान के लिए पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी के मंगल और कल्याण की कामना की।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)