समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) से भुवनेश्वर में शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन भी अखिलेश यादव के साथ मौजूद रहे।
#Bhubaneswar : अखिलेश यादव ने नवीन पटनायक से की शिष्टाचार भेंट भुवनेश्वर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की अखिलेश यादव के साथ यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन रहे मौजूद |#Bhubaneswar #AkhileshYadav #NaveenPatnaik… pic.twitter.com/nY36WJcCAw
— Breaking Tube (@BreakingTubeX) January 16, 2026
अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा
मुलाकात में समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय और पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने भी नवीन पटनायक से भेंट की। नवीन पटनायक से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नवीन पटनायक एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं। उन्होंने कहा कि ओडिशा के विकास में नवीन पटनायक और उनके पिता बीजू पटनायक का बड़ा योगदान रहा है।
राजनीतिक संकेत
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि नवीन पटनायक के पिता के साथ नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने भी काम किया था। उन्होंने राजनीतिक संकेत देते हुए कहा कि ‘नवीन पटनायक और हम दोनों कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी से लड़ रहे हैं।’
Input- RKY
















































