भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर बड़ा बदलाव होने वाला है। बीसीसीआई (BCCI) अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम में बड़े पैमाने पर फेरबदल की योजना बना रही है, जिसमें सबसे ऊपरी ग्रेड A+ को पूरी तरह खत्म करने का प्रस्ताव है। अगर यह प्लान लागू हुआ तो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
ग्रेड A+ को स्क्रैप करने का प्रस्ताव
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने बीसीसीआई को सुझाव दिया है कि ग्रेड A+ (जिसमें फिलहाल 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं) को हटा दिया जाए। इसके बाद सिर्फ तीन कैटेगरी रहेंगी – A (5 करोड़), B (3 करोड़) और C (1 करोड़)। यह बदलाव खिलाड़ियों की सभी फॉर्मेट में उपलब्धता, परफॉर्मेंस और घरेलू क्रिकेट में भागीदारी पर आधारित होगा। A+ कैटेगरी अब तक उन खिलाड़ियों के लिए थी जो तीनों फॉर्मेट में खेलते थे।
Also Read: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! T20I सीरीज से हो सकते हैं बाहर तिलक वर्मा
रोहित-कोहली का तगड़ा नुकसान तय
विराट कोहली और रोहित शर्मा फिलहाल A+ ग्रेड में हैं, जहां उन्हें 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। टेस्ट और T20I से संन्यास के बाद दोनों अब सिर्फ ODI खेल रहे हैं। ऐसे में नए सिस्टम में उन्हें ग्रेड B में डालने की संभावना है, जहां सिर्फ 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। यानी दोनों को सालाना 4 करोड़ रुपये की कटौती का सामना करना पड़ सकता है। जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भी प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन रो-को पर सबसे ज्यादा असर होगा।
क्यों लिया जा रहा है यह फैसला?
बीसीसीआई अब सभी फॉर्मेट में उपलब्ध खिलाड़ियों को प्राथमिकता देना चाहता है। A+ कैटेगरी को हटाकर बोर्ड सिस्टम को सरल और मेरिट-बेस्ड बनाना चाहता है। युवा खिलाड़ियों जैसे शुभमन गिल (जो टेस्ट और ODI कप्तान हैं) को A+ या ऊंचे ग्रेड में प्रमोशन मिल सकता है। पिछले कॉन्ट्रैक्ट साइकिल में भी रोहित-कोहली को A+ में रखा गया था, लेकिन अब फॉर्मेट सीमित होने से डिमोशन तय माना जा रहा है।
अगला कदम और अपेक्षाएं
यह प्रस्ताव बीसीसीआई की अगली एपेक्स काउंसिल मीटिंग में चर्चा के लिए जाएगा, जहां अंतिम फैसला होगा। अगर मंजूर हुआ तो 2026 के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में यह बदलाव लागू हो सकता है। क्रिकेट फैंस में इस खबर से हलचल मची हुई है, क्योंकि रोहित-कोहली जैसे लेजेंड्स के योगदान को देखते हुए कई लोग इसे गलत मान रहे हैं। हालांकि, बीसीसीआई का फोकस फ्यूचर और मल्टी-फॉर्मेट प्लेयर्स पर है।











































