उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में योगी सरकार के अवैध अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत एक बार फिर बुलडोजर एक्शन हुआ है। प्रशासन ने पट्टे पर मिली कृषि भूमि पर अवैध रूप से बने मजार और संबंधित भवनों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस और राजस्व विभाग की टीम की मौजूदगी में की गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
कार्रवाई पर जिलाधिकारी के निर्देश
श्रावस्ती जिले के एक ग्रामीण इलाके में पट्टा (लीज) पर दी गई कृषि भूमि पर कुछ व्यक्तियों ने जबरन कब्जा कर मजार सहित पक्के भवन और अन्य निर्माण कर लिए थे। भूमि मूल रूप से कृषि उपयोग के लिए पट्टे पर दी गई थी, लेकिन इसमें धार्मिक निर्माण कर लिया गया, जो नियमों के खिलाफ था। प्रशासन को सूचना मिलने के बाद जांच हुई, जिसमें पाया गया कि यह निर्माण पूरी तरह अवैध है। जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त टीम ने पहले नोटिस जारी किया, फिर निर्धारित समय के बाद बुलडोजर से सभी अवैध संरचनाओं को जमींदोज कर दिया। भूमि को पूरी तरह कब्जा मुक्त करा लिया गया।
पट्टे वाली कृषि भूमि पर अवैध कब्जे का मामला
पट्टे पर मिली कृषि भूमि का उपयोग केवल खेती-बाड़ी के लिए होता है। नियमों के अनुसार, ऐसी भूमि पर कोई स्थायी निर्माण या धार्मिक स्थल बनाना प्रतिबंधित है। प्रशासन का कहना है कि कुछ लोगों ने पट्टे का दुरुपयोग कर मजार और भवन बना लिए, जिससे स्थानीय किसानों और भूमि प्रबंधन पर असर पड़ रहा था। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने।
प्रशासन की सख्ती और योगी सरकार का अभियान
यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर चल रहे ‘ऑपरेशन क्लीन’ का हिस्सा है, जिसमें सरकारी, ग्राम सभा, नगर पालिका और पट्टा वाली कृषि भूमि पर अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ लगातार बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। श्रावस्ती में पहले भी कई अवैध मदरसे, मजार और ईदगाह ध्वस्त किए जा चुके हैं, खासकर इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि सरकारी संपत्ति पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।
INPUT-Mukesh Kumar











































