UP: पूर्वांचल को बड़ी सौगात, गोरखपुर–प्रयागराज इंटरसिटी ट्रेन जल्द होगी शुरू

गोरखपुर: गोरखपुर (Gorakhpur) लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं लोकप्रिय फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला (Ravi Kishan Shukla) के निरंतर प्रयासों से गोरखपुर से प्रयागराज तथा प्रयागराज से गोरखपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन का रास्ता साफ हो गया है।

रेलवे बोर्ड को भेजा था प्रस्ताव 

सांसद रवि किशन शुक्ला द्वारा इस संबंध में रेल मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था। उनके पत्र के क्रम में रेलवे बोर्ड को दिनांक 08 दिसंबर 2025 को औपचारिक प्रस्ताव प्रेषित कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही उक्त इंटरसिटी ट्रेन का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Also Read: ‘विकास की राह पर आगे बढ़ता सहजनवा…’, रवि किशन की पहल से बड़ी राहत, सड़क सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार सक्रिय

यात्रियों को बड़ी राहत

इंटरसिटी ट्रेन के शुरू होने से गोरखपुर, बस्ती मंडल, सिद्धार्थनगर सहित पूरे पूर्वांचल के यात्रियों, छात्रों, व्यापारियों एवं कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे यात्रा समय में कमी आएगी और आवागमन अधिक सुगम होगा।

रवि किशन शुक्ला का बयान

सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा, पूर्वांचल के विकास और आम जनता की सुविधा मेरी प्राथमिकता है। गोरखपुर–प्रयागराज इंटरसिटी ट्रेन क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जिसे पूरा कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।उन्होंने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार पूर्वांचल के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)