राजधानी लखनऊ के लेखराज मार्केट पुलिस चौकी के पास विवादित जमीन पर धार्मिक कार्य करने को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि पुलिस श्रद्धालुओं को शाम सात बजे की आरती करने से रोक रही है। श्रद्धालु का कहना है कि पहले तो उन्हें सात बजे आरती करने का निर्देश दिया गया, लेकिन बाद में जब वो आरती करने पहुंचे तो उन्हें रोक दिया गया।
2006 से शाम सात बजे होती है आरती
दरअसल, ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक श्रद्धालु लेखराज चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि उन्हें पहले सात बजे आरती करने का निर्देश दिया गया, लेकिन जब वो सात बजे आरती करने आए तो उन्हे रोक दिया गया। वायरल वीडियो में वो कह रहा है कि हम यहां प्रतिदिन शाम सात बजे आरती करते हैं, जो कि साल 2006 से समयबद्ध हुआ है, जो कि थाना प्रभारी जाहिर खान और एसपीटीजी ने निर्देश दिया था कि आप लोग प्रतिदिन शाम को सात बजे आरती करिए।
Also Read: सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत पर मुख्यमंत्री योगी ने गहरा शोक व्यक्त किया
वीडियो में श्रद्धालु कह रहा है कि जब हम रोज की तरह शाम 7 बजे आरती करने आए तो जो हमारे मुस्लिम भाई हैं, वो पीछे से हुजूम लगाए थे, जिसकी वजह से हमें आरती की परिक्रमा में बाधा हो रही थी। वो कहता है कि जब मैंने लेखराज चौकी इंचार्ज से कहा कि भइया मैं कैसे आरती करूं तो उन्होंने कहा कि 7:10 हुआ है, कोई पहाड़ नहीं टूट रहा है, आप आरती 7:30 बजे या 8 बजे भी कर सकते हैं।
Also Read: सुरेंद्र सिंह हत्याकांड: अमेठी पहुंचकर स्मृति ईरानी ने भाजपा नेता की अर्थी को दिया कंधा
इंस्पेक्टर गाजीपुर ब्रजेश सिंह ने दी जानकारी
श्रद्धालु कहता है कि कि शाम के 7:30 हो रहा है, अभी तक हमें आरती नहीं करने दी गई, पुलिस उनसे कहती है कि आप लोग मंदिर पर बवाल करने आते हैं। वहीं, इस मामले में इंस्पेक्टर गाजीपुर ब्रजेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को दोनों पक्षों के लोग विवादित जमीन पर धार्मिक कार्य करने के लिये एकत्र हुये थे। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे धर्म के लोगों पर तंज कस दिया। जिसे लेकर कहासुनी होने लगी।
Also Read: अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह की हत्या, गांव में तनाव का माहौल
विवाद बढ़ते देख स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि जमीन के हिस्से पर दोनों पक्ष अपना अधिकारी जताते हैं। जिसे लेकर लम्बे वक्त से विवाद चल रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों को हिदायत देने के साथ एहतियात अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )