UP में तबादलों की झड़ी! 46 IAS अफसरों का ट्रांसफर, 7 DM जिले से बुलाए गए वापस

UP IAS Transfer: यूपी में 46 IAS अधिकारियों का तबादला किया है। कई कमिश्नर और जिलाधिकारियों के पद बदले गए हैं। धनलक्ष्मी को डीजी मत्स्य, राजेश कुमार को मिर्जापुर मंडलायुक्त, प्रखर कुमार सिंह को CDO वाराणसी, और नंद किशोर कलाल को वीसी गाजियाबाद प्राधिकरण बनाया गया है।

देखे लिस्ट

सरकार ने सात जिलाधिकारियों को बुलाया वापस

प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सरकार ने 7 कलेक्टर को ज़िले से वापस बुलाया गया है।इनमें शामिल हैं , IAS रवीश गुप्ता (2012 बैच, DM बस्ती), IAS राहुल पांडेय (2014 बैच, DM हाथरस), IAS अभिषेक आनंद (DM सीतापुर), IAS मधुसूदन हुल्गी (2015 बैच, DM कौशाम्बी), IAS पवन कुमार अग्रवाल (2015 बैच, DM बलरामपुर), IAS जोगिंदर सिंह (2015 बैच, DM रामपुर) और IAS अमनदीप डुली (2016 बैच, DM ललितपुर)।

2016 बैच के अफसरों को मिली जिलाधिकारी की जिम्मेदारी

सरकार ने 2016 बैच के अधिकांश IAS अधिकारियों को जिलाधिकारी नियुक्त किया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण के वीसी पुलकित गर्ग को चित्रकूट का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही राज्य कर विभाग की विशेष सचिव कृत्तिका ज्योत्सना को बस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी अतुल वत्स को हाथरस का जिलाधिकारी बनाया गया है।