झारखंड के देवघर जिले में आज (22 जनवरी 2026) सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। जसीडीह-मधुपुर रेलखंड पर रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक (गुमटी नंबर 27) के पास गोंडा से आसनसोल जा रही ट्रेन नंबर 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस ने पटरी पर फंसे चावल (धान) से लदे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। फाटक जाम होने या बंद न होने के कारण ट्रक पटरी पर अटक गया था। टक्कर से ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके साथ खड़ी दो बाइक भी चपेट में आ गईं, जिसमें 2 बाइक सवार घायल हुए हैं। गनीमत रही कि ट्रेन नहीं पलटी और कोई यात्री घायल नहीं हुआ। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन की टक्कर और अफरा-तफरी का मंजर साफ दिख रहा है। रेलवे ने जांच शुरू कर दी है।
हादसे का विवरण और कारण
हादसा देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र में रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक पर हुआ। सुबह के समय ट्रैफिक अधिक होने से फाटक बंद नहीं हो सका या सिग्नल नहीं दिया गया। चावल से भरा ट्रक (ट्रक नंबर JH 15 EX 8874) फाटक क्रॉस करने की कोशिश में पटरी पर फंस गया। इसी बीच डाउन लाइन पर गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस आ गई और ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गेटमैन पंकज कुमार ने बताया कि ट्रैफिक के कारण फाटक बंद नहीं हो सका। ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए
Also read.यूपी के मीरजापुर के जिम में लव जिहाद का खुलासा!
घायल और क्षति का हाल
टक्कर से ट्रक के साथ खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी चपेट में आईं, जिसमें 2 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। ट्रेन में सवार यात्री सुरक्षित रहे, कोई बोगी डिरेल नहीं हुई। ट्रेन कुछ देर रुकी, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। आसपास अफरा-तफरी मच गई, लोग दौड़कर आए। हादसे से डाउन और अप लाइन पर कुछ समय ट्रेनें प्रभावित रहीं, लेकिन रेलवे ने ट्रैक क्लियर कर परिचालन बहाल कर दिया।
रेलवे और प्रशासन की प्रतिक्रिया
रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। कारणों में गेटमैन की लापरवाही, फाटक की खराबी या ट्रक ड्राइवर की गलती शामिल हो सकती है। रेलवे ने कहा कि इस तरह के फाटकों पर सख्ती बरती जाएगी। स्थानीय पुलिस और आरपीएफ भी मौके पर पहुंचे। घायलों का इलाज चल रहा है।
INPUT-ANANYA MISHRA











































