यूपी: फतेहपुर में जीका संक्रमित व्यक्ति मिलने से हड़कंप, लिए गए कई सैंपल

कोरोना के बाद अब यूपी में जीका वायरस का आतंक बढ़ता जा रहा है। कानपुर, लखनऊ कन्नौज के बाद अब फतेहपुर में जीका वायरस से संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। दरअसल, तेलियानी ब्लॉक के त्रिलोकीपुर गांव में जीका वायरस का पहला केस मिलने के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है। आनन फानन में जिले के डीएम और स्वास्थ्य प्रशासन ने कई लोगों के सैंपल भी लिए हैं, जिन्हें टेस्ट के लिए भेजा गया है।

महकमे में हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर के सीएमओ डॉ. राजेंद्र सिंह ने बताया कि शहर से सटे तेलियानी ब्लॉक के त्रिलोकीपुर गांव के रहने वाले 35 वर्षीय राम प्रताप को काफी दिनों से बुखार आ रहा था। वह सोमवार को इलाज कराने जिला अस्पताल के ओपीडी वार्ड में पहुंचा था। डॉक्टरों ने राम प्रताप का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेज दिया था। शुक्रवार को जब युवक की जांच रिपोर्ट आई तो उसमें जीका वायरस की पृष्टि हुई। जिसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया।

सीएमओ ने डीएम संग की चेकिंग

रिपोर्ट आने के तुरंत बाद ही सीएमओ ने डीएम के साथ त्रिलोकीपुर गांव का विजिट किया। प्रशासन की तरफ से चार नोडल अधिकारी बनाए गए है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी सर्वे, टेस्टिंग, मेडिकल कैंप व मलेरिया की चार टीमें बनाई हैं। शुक्रवार को घर-घर जाकर 82 घरों का सर्वे किया है। बाकी बचे 290 घरों का सर्वे शनिवार को किया जाएगा। सैंपलिंग की टीम ने मरीज के परिजनों सहित कुल 21 लोगो का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है।

ALSO READ: हेल्थ टिप्स : रोज सुबह भीगे हुए चने खाने के हैं बहुत फायदे, दूर होती है इन पोषक तत्वों की कमी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )