उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) से गैंगरेप (Gangrape) का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही 2 नाबालिग बहनों (Minor Sisters) से साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ितायें आरोपी युवक की ममेरी और फुफेरी बहने बताई जा रहीं हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, 4 आरोपी फरार चल रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बहेड़ी के थाना क्षेत्र का है. जहां को वसीम ने तमंचे की नोक पर सावेज, अखलाक, आरिफ व आमिर नाम के 4 दोस्तों संग 2 नाबालिग बहनों को अगवा किया और जबरन खेत में ले जाकर उनके साथ गैंगरेप किया. इस दौरान आरोपियों ने उनका वीडियो भी बना लिया. वीडियो के जरिये दोनों बहनों को ब्लैकमेल करते हुए दोबारा बुलाने की कोशिश भी की. उनके इंकार करने पर आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया. ये वायरल वीडियो 17 नवंबर का बताया जा रहा है.
अमर उजाला की खबर के मुताबिक सत्यता परखने को थाने आए एसपी क्राइम ने जांच की तो देखा कि घटना में थोड़ी थोड़ी देर के 4 वीडियो हैं. इनमें दो नाबालिग लड़कियां अर्धनग्न हालत में हैं और अपने हाथ में पकड़े कपड़ों से शरीर को छुपाने की कोशिश कर रही है. एक युवक अपेक्षाकृत शांत खड़ा है तो बाकी 4 खेत में दोनों को घेरकर काफी आक्रामक मुद्रा में हैं. लड़कियां रोते हुए छोड़ने और वीडियो न बनाने को हाथ जोड़कर विनती कर रही हैं. वहीं युवक उन्हें सबक सिखाने की बात कह रहे हैं. युवक जब वीडियो बनाते हुए नेट पर डालने की धमकी देते हैं तो लड़कियों का भाई कह रहा है कि तुम गलत काम कर रहे हो. तब युवक उसे डांटते हैं कि तू क्या सही काम कर रहा था. 500 सौ रुपये का होटल में कमरा ले लेता, यहां क्यों आया. तब युवक कहता है कि वह तो अकेला आया था, लड़कियां खुद ही पीछे से आ गईं. लड़कियां रोते हुए पुलिस से शिकायत की बात कहती हैं तो एक युवक उनके कपड़े खींचने की कोशिश करते हुए और हमलावर हो जाता है.
बीते गुरुवार की सुबह जब मामला गरमाया तो पड़ोसी गांव में भी खलबली मच गई. पंचायत में प्रधान ने उस गांव के कई युवकों को बुलवाया और वहीं पीड़ित किशोरियों को भी उनके परिवार के साथ बुलाया गया. यहां दोनो बहनों ने भीड़ में से पांचों आरोपियों की पहचान कर ली. उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले भी युवकों ने उन्हें बुलाया, लेकिन वे नहीं गईं. इस पर उन्होंने दुष्कर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. किशोरियों के परिजन इस बात को सुनकर सन्न रह गए. किशोरियों से जानकारी लेने के बाद परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई. पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म (376डी), आपराधिक घटना के लिए धमकी देना (506), पॉक्सो एक्ट (3/4), 67ए आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस तरह से वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, पांचों आरोपियों में से एक मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है. उसने अपने मोबाइल की चिप एक दोस्त के मोबाइल में डालकर दे दी. वह भूल गया कि उसने इसी चिप में घटना के वक्त बनाए वीडियो को सेव कर रखा है. उसके दोस्त ने जब अपने ही गांव की किशोरी का वीडियो देखा तो इसे अपने और दोस्तों को भेज दिया. इस तरह बुधवार सुबह से लेकर दोपहर तक यह वीडियो व्हाट्सएप के जरिये वायरल हो गया.
इस मामले में एसएसपी बरेली शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि ‘बेहड़ी थाना क्षेत्र में परिजनों द्वारा एक तहरीर दी गई है. तहरीर में बताया कि दोनों बहनों के साथ 5 युवकों ने दुष्कर्म किया है. तहरीर में बताया कि घटना 17 नवंबर की है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया है. तत्काल इस में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक युवक पीड़िता के गांव का है, जबकि 4 अन्य युवक किसी और गांव के है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपित जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे’.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )