Tinder पर हुआ प्यार, One Night Stand के बाद तकरार, पुलिस ने पहुंचाया कारागार

सोशल मीडिया में आया ऑनलाइन डेटिंग एप टिंडर (Tinder App) युवाओं के बीच बहुत ज्यादा लोकप्र‍िय है. हाल ही में बेंगलुरु (Bengaluru) से टिंडर एप्प से जुड़ा एक मामला सामने आया है. जहां की टेक्नोलॉजी फर्म में काम करने वाले एक लड़के और लड़की ने टिंडर पर एक दूसरे को राइट स्वैप किया. शुरुआत कॉफी से हुई और आगे जाकर इस रिश्ते का अंत काफी खतरनाक हुआ.


Also Read: बॉलीवुड सिंगर हार्ड कौर का विवादित पोस्ट, CM योगी को ‘Orange Rapeman’ और मोहन भागवत को बताया पुलवामा अटैक का जिम्मेवार


दरअसल, 29 वर्षीय राम रेड्डी ने टिंडर एप (Tinder App) के जरिए मीरा नाम की एक लड़की को डेट करने लगा. एक महीने तक डेट करने के बाद जब दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने तो उसके 24 घंटे के भीतर ही रिश्‍ते में दरार आ गई. अगले दिन जब मीरा ने उससे शादी के लिए पूछा तो उसने मना कर दिया. इसके बाद हालात और खराब होते गए और आखिर में मीरा को पुलिस स्टेशन जाना पड़ा. पुलिस में दर्ज हुई शिकायत के मुताबिक राम ने मीरा को अपने अपार्टमेंट में बुलाया और तथाकथित रूप से उसे संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. पुलिस ने पूरा मामला जानने के बाद राम रेड्डी को हिरासत में ले लिया.


Also Read: पूर्व मिस इंडिया उशोशी सेनगुप्ता से छेड़छाड़, शेख शबीर अली समेत 7 गिरफ्तार


Bangalore Mirror ने मीरा के हवाले से लिखा है कि ‘हमारा रिलेशनशिप सिर्फ एक महीने का था. जब मैं उसे टिंडर पर मिली तो वो अच्छा बनने की कोशिश कर रहा था. लेकिन वो सिर्फ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था. उसकी मेरे लिए कोई भावनाएं नहीं थीं. जब शारीरिक संबंध की बात आई तो उसने कहा कि मैंने उसे उकसाया था. लेकिन ऐसा नहीं था वो ही मुझे अपार्टमेंट ले गया था’.


Also Read: हर रात नशे की गोली खिलाकर शरीर नोंचते थे तबरेज आलम और अब्दुल रहमान, सिहर उठेंगे 12 साल की मासूम की दास्तां सुनकर


मीरा ने कहा कि ‘जब मैंने अगले दिन सुबह शादी के लिए प्रपोज किया तो उसने कहा कि वो शादी के लिए अभी तैयार नहीं है और बोला कि आगे से मुझसे मिलने की जरूरत नहीं है. शारीरिक संबंध बनाने के अगले दिन उसने मुझे ऐसा कहा. मुझे इतनी घृणा महसूस हुई क्‍योंकि मुझे सिर्फ इस्तेमाल किया गया था. मैंने एक हफ्ते बाद वापस कॉल किया तो उसने शादी के लिए मना कर दिया और मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया. उसके बाद मैंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. ऐसा किसी और महिला के साथ नहीं होना चाहिए. महिलाएं शारीरिक सुख के लिए इस्तेमाल नहीं होनी चाहिए’.


Also Read: देर रात पूर्व मिस इंडिया के साथ से छेड़छाड़, फेसबुक पर बयां किया दर्द


मीरा ने 3 जून को शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने राम रेड्डी को हिरासत में ले लिया. उसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )