मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर : कुसम्ही जंगल के विनोद वन के पास पुलिस बनकर लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह के खिलाफ शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान कुसम्ही बाजार निवासी अभिषेक राजभर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह जंगल में आने वाले प्रेमी युगलों से लूटपाट करता था। पिछले साल कुशीनगर के एक प्रेमी युगल के साथ लूटपाट करने के मामले में गिरोह के कुछ सदस्य पहले भी जेल जा चुके हैं। जांच में सामने आया कि इस गिरोह ने कई अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया है।
Also Read गोरखपुर में पशु तस्करों पर कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज
इन मामलों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने गिरोह के सदस्य अभिषेक राजभर को गिरफ्तार कर लिया। कैंट क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि गैंगस्टर के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं