गोरखपुर के स्पा सेंटर में नाबालिग किशोरी के साथ 20 से अधिक दिनों तक हुआ यौन शोषण, लोक-लाज के कारण घर नहीं लौटी नाबालिग किशोरी, लापरवाही पर SHO समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सोशल मीडिया की चमक-दमक में फंसी एक नाबालिग किशोरी का 20-22 दिनों तक अपहरण, बार-बार दुष्कर्म और ट्रैफिकिंग का जघन्य मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर मिले ‘प्रेमी’ के बहकावे में घर छोड़ने वाली लड़की को होटल मालिक, मैनेजर और स्पा संचालक ने बंधक बनाकर यौन शोषण किया, फिर स्पा सेंटर में बेच दिया। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन शुरुआती लापरवाही पर गोरखनाथ थाने के SHO इंस्पेक्टर शशि भूषण राय समेत कुल 6 पुलिसकर्मियों (1 SHO + 5 चौकी इंचार्ज) को सस्पेंड कर दिया गया है। यह घटना नाबालिगों की ऑनलाइन सुरक्षा, सोशल मीडिया के दुरुपयोग और पुलिस की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

सोशल मीडिया का जाल और घर से भागना

13-14 वर्षीय किशोरी (गोरखनाथ थाना क्षेत्र की निवासी) ने 6 महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक 15 वर्षीय लड़के से दोस्ती की। वह उसे ‘BF’ मानती थी और स्टेटस लगाती थी “BF मेरी जान”। हाई-फाई लाइफस्टाइल की चाहत में वह 1 जनवरी 2026 को घर से भाग गई। परिजनों ने 5 जनवरी को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन शुरुआती जांच में पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई।

प्रेमी के साथ शुरुआती दुष्कर्म और छोड़कर भागना

प्रेमी ने उसे बहला-फुसलाकर नौसढ़ क्षेत्र के एक होटल ले जाया। वहां 3 दिनों तक उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया और फिर छोड़कर फरार हो गया। किशोरी अकेली और मजबूर हो गई, लोक-लाज के डर से घर नहीं लौटी।

होटल में होटल स्टाफ की दरिंदगी

होटल मालिक *धीरेंद्र सिंह उर्फ अभय सिंह* और मैनेजर *आदर्श पांडेय* ने किशोरी की बेबसी का फायदा उठाया। उसे होटल में बंधक बनाकर रखा और कई बार दुष्कर्म किया। किशोरी ने काम मांग लिया, लेकिन यह मजबूरी का फायदा बन गया।

स्पा सेंटर में बेचना और जारी यौन शोषण

होटल वालों ने किशोरी को बड़हलगंज के *ग्रीन डायमंड स्पा सेंटर* के मैनेजर/संचालक *अंकित कुमार* को बेच दिया। यहां उसे देह व्यापार में धकेला गया। लगभग एक सप्ताह तक बंधक बनाकर यौन शोषण जारी रहा। तबीयत बिगड़ने पर दवाइयां देकर फिर शोषण किया जाता रहा। बाद में उसे वापस नौसढ़ के होटल में लाया गया, जहां दरिंदगी जारी रही। कुल 20-22 दिनों की कैद और क्रूर यौन शोषण सहने के बाद।

Also read:बिना स्नान किए क्रोधित और दुखी मन से अविमुक्तेश्वरानंद माघ मेला छोड़ कर चले गए,जानें शंकराचार्य ने जाने से पहले क्या-क्या कहा और प्रयागराज छोड़ कहां गए

बरामदगी और गिरफ्तारियां

पुलिस ने 22-25 जनवरी के आसपास गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ से किशोरी को बरामद किया। मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। POCSO एक्ट, अपहरण, ट्रैफिकिंग, गैंगरेप आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज। अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया – इंस्टाग्राम प्रेमी, होटल मालिक अभय सिंह, मैनेजर आदर्श पांडेय, स्पा संचालक अंकित कुमार और एक अन्य (पिपराइच का आदित्य)। सभी जेल में हैं। पुलिस का मानना है कि यह बड़ा देह व्यापार रैकेट से जुड़ा हो सकता है।

पुलिस पर गिरी गाज 

गुमशुदगी रिपोर्ट मिलने के बाद तुरंत गंभीर जांच न होने और किशोरी को दिनों तक शोषण सहना पड़ने पर SSP राजकरण नैय्यर (या SP City के निर्देश पर) ने सख्त कार्रवाई की।
गोरखनाथ थाने के SHO इंस्पेक्टर *शशि भूषण राय* सस्पेंड।
5 चौकी इंचार्ज सस्पेंड: बेतियाहाता, करीमनगर, बड़हलगंज कस्बा (राजीव तिवारी), उनवल (आदित्य उपाध्याय), विकास नगर (अनूप कुमार)।
कुल 6 पुलिसकर्मी निलंबित, विभागीय जांच जारी। पुलिस अब अन्य होटलों/स्पा सेंटर्स पर छापेमारी बढ़ा रही है।

यह मामला न केवल पीड़िता के लिए न्याय की मांग करता है, बल्कि समाज में नाबालिगों की सुरक्षा, सोशल मीडिया जागरूकता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की जरूरत पर जोर देता है। जांच तेज है, आगे अपडेट्स आ सकते हैं।

INPUT-ANANYA MISHRA

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)