यूपी के संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अजगईबा घाट के पास बुधवार की भोर में पुलिस और शातिर चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में चोर के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से 60 हजार रुपये नकदी, 315 बोर का तमंचा, खोखा, डीवीआर व सफेद रंग की अपाची गाड़ी बरामद की है। सूचना मिलते ही सीओ अमित कुमार और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। घायल चोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: बलरामपुर में हैवानियत, दिव्यांग युवती से गैंगरेप, पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपी गिरफ्तार
ऐसे हुई मुठभेड़:
एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि बुधवार की भोर में करीब 2:30 बजे सूचना मिली कि एक अकेला चोर जो कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है, वह गोरखपुर की ओर से अजगईबा घाट की तरफ आ रहा है। सूचना पर कोतवाल पंकज कुमार पांडेय, कांटे चौकी इंचार्ज राम वशिष्ठ, नवीन मंडी चौकी इंचार्ज अश्वनी तिवारी, बरदहिया चौकी इंचार्ज अनिल कुमार यादव सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम को पुल से करीब 50 मीटर पहले एक संदिग्ध युवक अपाची बाइक से आता दिखा। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह अनियंत्रित होकर बाइक समेत गिर पड़ा और अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।
यह भी पढ़ें: बहराइच: 13 साल की लड़की से रेप कर भाग रहा था आरोपी, मुठभेड़ में पुलिस ने पैर पर मारी गोली
बरामदगी व खुलासे:
तलाशी में उसके पास से 59,000 रुपये नकद, तीन डीवीआर, रिंच, पेंचकस, मोबाइल फोन, 315 बोर का देशी तमंचा और खोखा बरामद हुआ। पूछताछ में घायल चोर की पहचान अविनाश चौरसिया (26 वर्ष), निवासी बरईटोला, कोतवाली खलीलाबाद के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें: मेरठ: ‘हलाला’ के नाम पर मौलाना ने तीन तलाक पीड़िता का कराया गैंगरेप, रियासत और हाफिज उम्मेद गिरफ्तार
पूर्व चेयरमैन के बेटे समेत पांच चोरी की घटनाओं का खुलासा :
अविनाश ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने पूर्व चेयरमैन के बेटे रमेश रूंगटा के प्रतिष्ठान में हाल ही में हुई बड़ी चोरी को अंजाम दिया था। साथ ही चार अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया। उसने बताया कि वह सुनियोजित तरीके से प्लान बनाकर अकेले ही चोरी करता था। फॉरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है, जबकि घायल चोर का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
















































