बॉलीवुड: पिछले साल 2020 से जब से कोरोना महामारी ने देश में आतंक फैलाया है तब से कई व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. इस महामारी की वजह से ज्यादातर बिज़नेस को नुकसान हुआ है जिसमें फिल्मों का बिज़नेस भी शामिल है. वहीँ इस महामारी को देखते हुए कई निर्मातों और निर्देशकों ने देरी न करते हुए ओटीटी पर ही फिल्मों की स्ट्रीमिंग का फैसला कर लिया है. कोरोना की वजह से देश में चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए काफी सारे थियेटर्स बंद चल रहे हैं, और अभी यह कब तक खुलेंगे इसका भी अंदाजा नहीं लग पा रहा है. इसी कड़ी में कई फ़िल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज़ की जा रही हैं. हाल ही में ओटोटी प्लेटफॉर्म पर ‘राधे’ की रिलीज के बाद ए आर रहमान की फिल्म ‘99 सॉन्ग्स’ नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर आज रिलीज की रही है. इस फिल्म से रहमान बतौर निर्माता और राइटर अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं. ये फिल्म हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज की जा रही है.
इस फिल्म की बात करें तो ए आर रहमान ने न ही सिर्फ इस फिल्म को प्रोडूस किया है बल्कि वो इसके को-राइटर और म्यूजिक कंपोजर भी हैं. विश्वेश कृष्णमूर्ति के निर्देशन में बनी इस फिल्म से एहान भट्ट और एडिल्सी वर्गस ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू कर किया है. इस बात की जानकारी ए आर रहमान ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म ‘99 सॉन्ग्स’ का पोस्ट करके दी है. सिंगर रहमान ने ट्वीट पर बताया, ‘आपके मूड को अच्छा करने के लिए 99 सॉन्ग्स की नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किए जाने की अनाउंसमेंट कर रहे हैं’.
वहीँ इसके साथ ही जिओ स्टूडियो ने भी ट्विटर पर इसके बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा ‘99 सॉन्ग्स में म्यूजिकल जर्नी के लिए जय को ज्वॉइन करिए. डिजिटल प्रीमीयर #99 Songs जिसे प्रोड्यूसर और लेखर ए आर रहमान हैं. इहान भट, इडिलसी वर्गास स्टारर 21 मई से जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
इस फिल्म के लिए ए आर रेहमान ने करीब 12 से अधिक वालों नए कलाकारों को मौका दिया है. इहान भट, इडिलसी वर्गास, रंजीत बारोट, तेनजिन डाल्हा, राहुल राम, लीजा रे और मनीषा कोइराला इस फिल्म में हैं. इस फिल्म का निर्देशन विश्वेश कृष्णमूर्ति ने किया है.
बात करें इस फिल्म की कहानी की तो, इस फिल्म की कहानी जय नामक एक शख्स की है. जो अपनी गर्लफ्रेंड सोफी और संगीत से प्यार करता है. सोफी के पिता ने उसे एक म्यूजिकल चैलेंज दिया है. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए ए आर रहमान ने कहा था ‘मेरी प्रोडक्शन कंपनी YM Movies के जियो स्टूडियो के साथ कॉलाबरेशन पर बेहद खुश हूं. दोनों मिलकर एक एक्सपेरिमेंटल मूवी ला रहे हैं’.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )