फिल्म ‘अदाई’ में न्यूड सीन देने के दौरान एक्ट्रेस बोलीं- मुझे घुटन और तनाव महसूस हुआ…

बॉलीवुड: तमिल फिल्म इंडस्ट्री की नई फिल्म ‘अदाई’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर लांच हो चूका है, इस फिल्म पर आलोचक लगातार आलोचना कर रहें हैं. इस आलोचना की वजह हैं फिल्म की एक्ट्रेस अमाला पॉल जिनका एक न्यूड सीन इस फिल्म में दर्शाया गया है. लगभग डेढ़ मिनट के इस वीडियो में पूरा सस्पेंस दिखाया गया है और साथ ही वीडियो के समाप्त होते ही इसमें एक्ट्रेस का न्यूड लुक दिखाया गया हैं. इसमें आलोचको को जवाब देते हुए एक्ट्रेस अमाला पॉल ने कहा कि ऐसे लोग हमेशा मिलेंगे जो फिल्म को देखने से पहले ही उसकी आलोचना करने लगेंगे. उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कर सकतीं.


अमाला ने यह भी कहा कि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, और हर एक फिल्म का एक अपना कॉन्सेप्ट होता है. अमाला ने यह भी बताया कि फिल्म ऑफर होने से पहले उन्होंने उधोग छोड़ दिए थे. न्यूज़ पेपर द हिन्दू से बातचीत होने के दौरान, जब अमाला से न्यूड सीन के बारे में पूछा गया तो अमाला ने कहा कि फिल्म के निर्देशक रत्ना कुमार ने सेट पर उन्हें चिंता न करने को कहा लेकिन अमाला को घुटन और तनाव महसूस हो रहा था. फिल्म के सेट पर क्या चल रहा है यह जानने के लिए वह काफी उत्सुक थीं. उन्होंने बताया कि सेट पर केवल 15 लोग थे. अगर वह क्रू पर भरोसा नहीं करती तो वह इस दृश्य को नहीं कर पातीं.



Image result for aadai tamil film

Also Read: मिया खलीफा ने शेयर की बेहद दिलकश फोटो, फैंस बोले- अब इंतजार नहीं होता!


आपको बता दें, फिल्म-निर्माता रत्ना कुमार, जिन्हें अपनी व्यावसायिक रूप से सफल और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ‘मेयादा मन’ के लिए जाना जाता है, अपनी आने वाली फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अमाला पॉल इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. फिल्म का पहला लुक पिछले साल जारी किया गया था और इसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. यह फिल्म वर्ल्डवाइड 19 जुलाई को रिलीज होने वाली है.


Also Read: छत की बालकनी में नजरें झुकाए नजर आईं पूनम पांडे, दिखा खूबसूरत अंदाज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )