बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की रिलीज डेट नजदीक आने के साथ ही इसके रिस्पॉस को लेकर अनुमान बढ़ते जा रहे हैं। एक ओर दर्शक आमिर खान के पुराने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर उखड़े हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ आमिर खान और लाल सिंह चड्ढा की टीम फिल्म को सुपरहिट कराने के लिए मंदिर-गुरुद्वारे के चक्कर काट रही है और फर्जी एंडवास बुकिंग के नाम पर माहौल बना रही है।
उम्मीद से भी कम एडवांस बुकिंग में कमाई
फिल्म लाल सिंह चड्ढा की एडवांस बुकिंग का और फिल्म के सुपरहिट होने का आपस में कोई खास ताल्लुक नहीं है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा है कि जो एडवांस बुकिंग का हल्ला काटकर सबकुछ चंगा दिखाने की कोशिश हो रही है, वो एडवास बुकिंग वास्तविकता में उम्मीदों से भी कम हुई है। आदर्श ने साफ कहा है कि चाहे वो लाल सिंह चड्ढा हो या रक्षा बंधन, दोनों की इज्जत केवल स्पॉट बुकिंग और पहले दिन फिल्म देखने के बाद आए रिएक्शन पर निर्भर होगी। इसके अलावा और कुछ नहीं।
STOP painting a rosy picture… Let's get the facts right… The *advance bookings* of #LaalSinghChaddha and #RakshaBandhan are way BELOW EXPECTATIONS… Both dependent on [i] spot bookings / walk-in audience and [ii] word of mouth to put up strong totals on Day 1 [Thu]. pic.twitter.com/EA9RPbZ9eh
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 10, 2022
तरण आदर्श ने फिल्मों पर ऐसी टिप्पणी जाहिर है इनकी एडवांस बुकिंग से हुई कमाई को देखकर की है। लाल सिंह चड्ढा की अभी तक केवल 8 करोड़ रुपए की प्री बुकिंग हुई है। अनुमान है कि रिलीज से पहले ये कमाई ज्यादा से ज्यादा 10 करोड़ रुपए पहुंचेगी, उससे ज्यादा नहीं।
80 प्रतिशत टिकट बुकिंग की बात फर्जी
वहीं, इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए झूठ का सहारा भी लिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर पिछले दिनों हिंदुओं की मांग को गलत ठहराने के लिए फर्जी मैसेज वायरल किए गए थे, जिसमें कहा गया कि लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट की मांग करके भक्तों ने उसका प्रमोशन कर दिया। जिसके बाद फिल्म की 80 फीसदी बुकिंग हो चुकी है और फिल्म ने 550 करोड़ कमा भी लिए।
As tweeted earlier,PR is in full force to portray that Lal Singh Chaddha is doing so well& its superhit even before its release
Dont fall for it.This guys has exposed their claim of 80% advance bookingPart 1#BoycottLalSinghChaddha#LalSinghChaddha #AamirKhan#LaalSinghChaddha https://t.co/rUULmIKW0s pic.twitter.com/E48JOBqwMd
— Dessie Aussie 🇮🇳🇭🇲 (@DessieAussie) August 9, 2022
हालांकि, ये बातें कितनी फर्जी हैं इसकी पोल अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने तर्कों के साथ खोलीं। बाकायदा दिखाया गया कि कैसे ‘बुक मॉय शो’ जैसी एप पर कहीं पर किसी भी सिनेमा हॉल में अगर लाल सिंह चड्ढा की बुकिंग करने जाएंगे तो आपको अधिकांश सीटें खाली ही मिलेंगी।
Also Read: ‘हम दो हमारे बारह’ फिल्म पर बढ़ा विवाद तो डायरेक्टर ने दिया जवाब, कहा- ये इस वक्त का अहम मुद्दा
आमिर खान दर्शकों को मनाने में जुटे
आमिर खान व लाल सिंह चड्ढा की टीम फिल्म का प्रमोशन तो कर रही रही है, लेकिन साथ ही वो दर्शकों से विनती भी कर रहे हैं कि उनकी फिल्म देखें, नहीं तो वह बहुत टूट जाएंगे। आमिर खान मंदिर, गुरुद्वारे जाकर माथ टेककर वो लोगों को बता रहे हैं कि जिन्होंने उनके लिए सोचा है कि वो भारत को पसंद नहीं करते, वो सब लोग गलत हैं।
Bollywood actor Aamir Khan paid obeisance at Golden Temple in Amritsar. pic.twitter.com/vFy6WPvyYD
— Ground News Network JK (@gnnnewsjk) August 10, 2022
उन्होंने मीडिया में जाकर प्लीज कहते हुए दर्शकों से अपील कर रहे हैं कि उनकी फिल्म को देखा जाए। इसके अलावा आज तो उन्होंने स्वर्ण मंदिर जाकर अरदास भी लगाई है। हालात कितने बुरे हैं इसे इस बात से समझा जा सकता है कि आमिर खान की साख बचाए रखने के लिए फिल्म में शाहरुख खान को शामिल करके, लाल सिंह चड्ढा का रिव्यू देने के लिए मैदान में उतारा गया है। शाहरुख तक ने इसे प्रमोट किया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )