फातिमा सना शेख के कारण आमिर खान ने छोड़ा किरण का साथ!, Twitter पर कर रहा ट्रेंड

बॉलीवुड: एक्टर आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी क‍िरण राव के बीच अब रिश्ता टूट चूका है. दोनों ने शादी के 15 साल बाद तलाक ले लिया है वहीँ दोनों के इस फैसले की ख़बरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. आमिर और किरण के बीच तलाक की खबर जैसे ही सामने आई वैसे ही ट्व‍िटर पर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस फात‍िमा सना शेख का नाम टॉप ट्रेंड में शाम‍िल हो गया है. कई लोग ट्व‍िटर पर फातिमा को आमिर के इस दूसरे तलाक की वजह बता रहे हैं.


जानकारी के मुताबिक, आमिर और क‍िरण राव ने शनिवार को एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने खुद के अलग होने की बात दुन‍िया के सामने रख दी. आमिर और कि‍रण ने तलाक पर जारी साझा बयान में कहा है, ‘इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे- अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में. हमने कुछ समय पहले एक प्लांड सेपरेशन शुरू किया था, और अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं, अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह साझा करेंगे. हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे.’


Aamir Khan, Kiran Rao, Fatima Sana Shaikh,

Aamir Khan, Kiran Rao, Fatima Sana Shaikh,

Aamir Khan, Kiran Rao, Fatima Sana Shaikh,

Aamir Khan, Kiran Rao, Fatima Sana Shaikh,

जैसे ही आमिर और किरण के तलाक की ख़बरें सामने आई वैसे ही ट्विटर पर आमिर की फिल्‍म ‘दंगल’ की एक्‍ट्रेस फात‍िमा सना शेख को ट्रोल क‍िया जाने लगा है. कई लोग फात‍िमा को इस तलाक की वजह बता रहे हैं. फात‍िमा सना शेख ‘दंगल’ में आमिर खान की बेटी के क‍िरदार निभाया था. वहीँ ‘थग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ में फातिमा इनकी प्रेमिका बनी थीं.


एक्टर आमिर और क‍िरण फिल्‍म ‘लगान’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे और 5 साल के र‍िश्‍ते के बाद 28 द‍िसंबर 2005 में दोनों ने शादी कर ली थी. अपने तलाक की घोषणा के साथ ही उन्‍होंने अपने फैंस से कहा है कि वह चाहते हैं कि उनके फैंस और सभी लोग इस तलाक को एक अंत की तरह नहीं बल्कि एक नए सफर की शुरुआत की तरह देखें. आपको बता दें कि क‍िरण और आमिर का एक बेटा है आजाद. क‍िरण से पहले आमिर खान ने रीना दत्ता से शादी की थी. रीना और आमिर के दो बच्‍चे हैं आयरा और जुनैद.


Also Read: VIDEO: बिकनी टॉप और शॉर्ट्स में नोरा ने किए बेहद सेक्सी मूव्स, कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज


Also Read: Bigg Boss 15 में हॉटनेस का तड़का लगाने को तैयार प्रिया बनर्जी! Bekaaboo 2 में बटोरी थीं सुर्खियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )