दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय से इस घोषणा पत्र को पेश करते हुए विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखते हुए कई अहम गारंटियां दी हैं। इस घोषणा पत्र में महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों, गरीबों समेत समाज के विभिन्न वर्गों के लिए योजनाएं घोषित की गई हैं।
AAP की 15 गारंटियां:
1. रोजगार की गारंटी:
आम आदमी पार्टी का सबसे पहला वादा है रोजगार। पार्टी का कहना है कि दिल्ली में एक भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं रहेगा और इसके लिए सरकार एक ठोस योजना बनाएगी।
2. महिला सम्मान योजना:
सरकार बनने पर महिला सम्मान योजना लागू की जाएगी, जिसके तहत प्रत्येक महिला को प्रति माह 2100 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।
3. संजीवनी योजना:
इस योजना के तहत बुजुर्गों को दिल्ली सरकार सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी।
4. गलत पानी के बिल माफी:
दिल्ली सरकार बनने पर पानी के गलत बिलों को माफ किया जाएगा।
5. 24×7 स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता:
दिल्ली के सभी घरों में 24 घंटे, सातों दिन स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।
6. यमुना नदी की सफाई:
यमुना नदी को साफ करने के लिए एक व्यापक योजना तैयार की जाएगी।
7. यूरोपीय मानकों पर सड़कों का निर्माण और रखरखाव:
दिल्ली की सड़कों का निर्माण और रखरखाव यूरोपीय मानकों के अनुसार किया जाएगा।
8. डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना:
इस योजना के तहत दलित बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए पूरी स्कॉलरशिप दी जाएगी।
Also Read: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत हादसे पर लिया संज्ञान, घायलों के उपचार के लिए दिए निर्देश
9. छात्रों के लिए बस यात्रा में सुविधा:
जैसे महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा है, वैसे ही छात्रों को भी बसों में मुफ्त यात्रा मिलेगी और मेट्रो में आधी किराए की छूट दी जाएगी।
10. पुजारी और ग्रंथियों के लिए सम्मान राशि:
मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को प्रतिमाह 18,000 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।
11. किराएदारों के लिए बिजली और पानी की माफी:
किराएदारों को भी 200 यूनिट तक बिजली और पानी के बिल माफ किए जाएंगे, ताकि वे भी इस योजना का लाभ उठा सकें।
12. सीवर लाइनों की मरम्मत और सुधार:
पुराने सीवर सिस्टम को बदलने और उनकी क्षमता बढ़ाने की योजना बनाई जाएगी, ताकि सीवर जाम या ओवरफ्लो की समस्या दूर हो सके।
13. राशन कार्ड का कोटा बढ़ाना:
राशन कार्ड का कोटा बढ़ाया जाएगा और नए राशन कार्ड जारी किए जाएंगे ताकि लोगों को राशन मिल सके।
14. ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों की मदद:
इन चालकों की बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। उनके बच्चों को फ्री कोचिंग, 10 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।
15. RWA को सुरक्षाकर्मी की सहायता:
दिल्ली में जिन भी RWA (Resident Welfare Associations) को सुरक्षा की जरूरत होगी, उन्हें सुरक्षाकर्मी रखने के लिए धन मुहैया कराया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर भाजपा पर आरोप लगाया कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की थी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज किया। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सुरक्षा के लिए हर कदम उठाया है और अब RWA को भी सुरक्षा प्रदान करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )