अवध ओझा को पटपड़गंज से ही क्यों उतारा, मनीष सिसोदिया को क्यों बदलनी पड़ गई सीट ?

AAP Candidates Second List Avadh Ojha: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार (9 दिसंबर 2024) को अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिसमें सबसे चौंकाने वाला नाम है अवध ओझा (Avadh Ojha) का। ओझा को पटपड़गंज विधानसभा (Patparganj constituency) सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट पर पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लड़ा करते थे।

अवध ओझा यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले हैं, और इस सीट पर पूर्वांचल के मतदाताओं की संख्या भी काफी है। माना जा रहा है कि पार्टी ने इसी जनसांख्यिकीय पहलू को ध्यान में रखते हुए ओझा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज सीट से टिकट बदलने का कारण यह है कि उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों में जांच चल रही थी, खासकर शराब नीति घोटाले में। इन आरोपों और कानूनी संकटों के कारण आम आदमी पार्टी (आप) ने मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज से टिकट नहीं दिया और उनकी जगह अवध ओझा को उम्मीदवार बना दिया।

अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट मिलने का कारण यह हो सकता है कि पार्टी ने एक नए चेहरे को आगे लाने का निर्णय लिया, जो चुनावी मैदान में पार्टी की नीतियों और प्रोग्राम्स का प्रचार कर सके। इसके अलावा, मनीष सिसोदिया का वर्तमान समय में विवादों में फंसा होना और उनके ऊपर कानूनी दबाव होना पार्टी के लिए एक परेशानी बन सकता था, इसलिए शायद उन्होंने किसी नए और विवादों से बचने वाले व्यक्ति को टिकट दिया।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज से चुनाव लड़े थे जिसमें बीजेपी के प्रत्याशी रवींद्र सिंह नेगी को महज 3,500 मतों के अंतर से हराया था। चुनाव परिणामों में कभी सिसोदिया तो कभी नेगी को बढ़त मिलती रही, और अंतिम राउंड तक यह सीट कड़ी टक्कर में रही। उस समय सियासी विश्लेषकों ने सिसोदिया की कम अंतर से जीत को बहुत अच्छा नहीं माना था.

मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज से 2013, 2015 और 2020 में चुनाव लड़ा था। 2013 में उन्होंने बीजेपी के नकुल भारद्वाज को और 2015 में बीजेपी के विनोद कुमार बिन्नी को हराया था। 2020 में भी सिसोदिया की जीत का अंतर बहुत कम था, जिससे यह सीट उनके लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रही थी।

Also Read: क्या मारे जा चुके हैं सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ? जानिए पूरा सच

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )