आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नाम बदल लिया है. उन्होंने अपने नाम से मार्लेना शब्द हटा दिया है. पहले उनका ट्विटर हैंडल @Atishimarlena नाम से था जो अब @atishiAAP कर दिया है. आतिशी आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार होंगी. ऐसे में पार्टी ये नहीं चाहती की उनके नाम के चलते वोटों का किसी तरह का नुकसान हो.
नाम में इसलिए जोड़ा था मार्लेना
पूर्वी दिल्ली में उप मुख्यमंत्री व दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार रह चुकी हैं. आतिशी मार्लेना के माता-पिता वामपंथी विचारधारा से प्रभावित थे. ऐसे में उन्होंने मार्क्स और लेनिन का नाम जोड़ कर आतिशी के नाम के साथ मार्लेना लगा दिया.
क्यों बदला गया नाम
सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी को डर था कि आतिशी मार्लिना को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा और अन्य विरोधी पार्टियां उन्हें इसाई प्रत्याशी के तौर पर प्रचारित करते. ऐसे में उन्हें वोटों का नुकसान होने की संभावना थी. वैसे भी आतिशी पंजाबी राजपूत हैं. और दिल्ली की बड़ी संख्या में पंजाबी समुदाय के लोग रहते हैं.
Also Read: आशुतोष के इस्तीफे पर विश्वास का तंज, कहा एक और साथी की राजनीतिक हत्या
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )