जाति-धर्म के जंजाल में फंसी ‘आर्टिकल 15’, इस शहर में रुकी स्क्रीनिंग

बॉलीवुड: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ के निर्देशक अनुभव सिन्हा के के खिलाफ कानपुर में एक धार्मिक समूह द्वारा फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दी गई. शुक्रवार के दिन एक समूह ने सपना पैलेस थिएटर और आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में घुसकर फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दी गई. यहाँ तक की फिल्म के निर्देशक के खिलाफ नारेबाजी और पोस्टर भी फाड़े गए.


भविष्य में होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रदर्शकों ने शनिवार को एक बैठक की और पर्याप्त सुरक्षा प्रदान किए जाने तक फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने का फैसला किया है. एक सिनेमा हॉल के मालिक ने कहा कि शुक्रवार की परेशानी के बाद शनिवार के सभी शोज पर रोक लगा दी गई थी और कानपुर में अभी फिल्म प्रदर्शित नहीं की जाएगी.


Image result for article 15 movie

Image result for article 15 movie

उन्होंने कहा, “फिल्म की शुरुआत सभी शोज के साथ हुई थी, लेकिन हम उपद्रवी भीड़ द्वारा संपत्ति के संभावित नुकसान का खतरा नहीं उठा सकते. पुलिस भी हमें पर्याप्त सुरक्षा देने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. हमने वितरकों को सूचित कर दिया है कि हम कानपुर में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करेंगे.”



Also Read: ‘अल्लाह अहम है, कैरियर नहीं, इस्लाम के खिलाफ थी एक्टिंग’ ये कह कर दंगल गर्ल ने छोड़ी फ़िल्मी दुनिया


कानपुर के पुलिस अधीक्षक अनंत ने कहा कि, उन्होंने सभी सर्कल ऑफिसर्स को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल्स में कानून और व्यवस्था बनी रहे. वहीं फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा का कहना है कि वह ‘अतर्कसंगतों से तर्क-वितर्क करके थक गए हैं’. ‘आर्टिकल 15’ भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 पर आधारित है. इस इन्वेस्टिगेटिवथ्रिलर फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं, जिसमें सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, ईशा तलवार और मनोज पाहवा प्रमुख भूमिकाओं में हैं.


Also Read: बारिश के मज़े लेने छतरी लेकर उतरीं सनी लियोनी, दिखा रंगीला अंदाज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )