समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे स्वार-टांडा विधायक अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) ने रामपुर पुलिस (Rampur Police) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब्दुल्ला आजम ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस फर्जी मुकदमों में उनका नाम भी शामिल करने की साजिश कर रही है, जिससे उनकी आवाज को दबाया जा सके। अब्दुल्ला आजम ने कहा कि जब तक वह हैं, तब तक लोगों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।
अब्दुल्ला आजम ने बुधवार को कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने कहा कि धारा 144 के खिलाफ और लोगों के मुद्दों पर मैं न बोल सकूं, इसलिए फंसाने की कोशिश की जा रही है। गांव के लोगों को उठाकर अजीमनगर थाने और एक बड़े पुलिस अधिकारी के दफ्तर में ले जाकर धमकाया जा रहा है।
गाँव के लोगों को उठाकर अज़ीम नगर थाना और एक बड़े पुलिस अधिकारी के दफ़्तर ले जाकर धमकाया जा रहा है । अब रामपुर में थाने ही अदालत बन चुके है, शायद रामपुर में अब किसी न्यायिक प्रकिर्या का कोई मतलब नहीं रह गया है ।
— M.Abdullah Azam Khan (@AbdullahAzamMLA) August 31, 2022
अब्दुल्ला आमज ने कहा कि रामपुर में अब थाने ही अदालतें बन चुके हैं। शायद रामपुर में अब न्यायिक प्रक्रिया का कोई मतलब नहीं रह गया है। झूठ की उम्र ज्यादा लंबी नहीं होती है, लेकिन एक झूठ को छिपाने के लिए लाखों झूठ बोलने पड़ते हैं। लगातार रामपुर में पुलिस की जरिए लोगों को धमकाया जा रहा है कि वह आजम खां और उनके लोगों के खिलाफ धमकाने की एफआइआर लिखवाएं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों आजम खां के खिलाफ दो मुकदमे के वादियों को धमकाने के आरोप में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। उनके अधिवक्ता के खिलाफ भी धमकाने का मुकदमा दर्ज हुआ है। वकीलों ने इसके विरोध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )