UP चुनाव पर सर्वे: 45 फीसदी लोगों पहली पसंद योगी, फिर एक बार भाजपा सरकार

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए सियासी बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने जमीन पर उतरकर विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. वहीं यूपी में छिड़ी सियासी जंग के बीच एक सर्वे सामने आया है जिसमे एक बार फिर यूपी में भाजपा सरकार के आसार दिख रहे हैं. सर्वे के मुताबिक योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर जनता का भरोसा बरकरार है. 45 फीसदी लोग सीएम योगी के कामकाज से खुश हैं. चुनाव से पहले ये सर्वे विपक्षी दलों की नींद उड़ा सकता है.


फिर एक बार भाजपा सरकार

एबीपी-सी वोटर सर्वे (ABP Cvoter Survey) के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 259 से 267 सीटें मिल सकती है, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 109-117 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीएसपी को 12-16 सीटें, कांग्रेस को 3-7 सीटें और अन्य को 6-10 सीटें मिल सकती है. पिछली बार बीजेपी को 325 और सपा को 48 सीटें मिली थीं. बसपा को 19 और कांग्रेस को सात सीटें हासिल हुईं थीं. नुकसान और फायदे की बात करें तो बीजेपी को 62 से 65  सीटों का नुकसान हो रहा है. जबकि समाजवादी पार्टी को इतनी ही सीटों का फायदा होता दिख रहा है. बसपा को पांच और कांग्रेस को दो सीटों का नुकसान हो रहा है.


एनडीए को 42 फीसदी वोट प्रतिशत

वहीं सर्वे के मुताबिक वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी गठबंधन को करीब 42 फीसदी, समाजवादी पार्टी गठबंधन को 30 फीसदी, बहुजन समाज पार्टी को 16 फीसदी, कांग्रेस को 5 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी वोट शेयर हासिल हो सकता है. उत्तर प्रदेश में किस मुद्दे पर जनता वोट करेगी, इसके जवाब में 3 फीसदी ने बताया भ्रष्टाचार, 39 फीसदी ने बेरोजगारी, 26 फीसदी ने महंगाई, 19 फीसदी ने किसान, 10 फीसदी ने कोरोना और 3 फीसदी ने अन्य मुद्दा बताया है.


45 फीसदी लोग सीएम योगी के कामकाज से खुश

सर्वे के दौरान 45 फीसदी लोगों ने कहा कि वह यूपी में योगी सरकार के कामकाज से काफी संतुष्ट हैं. 20 फीसदी लोगों ने कहा कि कम संतुष्ट हैं, 34 फीसदी ने कहा कि वे असंतुष्ट है. जबकि एक फीसदी ने बताया कि वह कुछ नहीं बता सकते हैं.


Also Read: गौहत्या के खिलाफ योगी ने की यूपी के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई, आंकड़े खुद दे रहे गवाही


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )