सस्ते LED बल्ब के बाद अब कम दाम पर AC देगी मोदी सरकार, बिजली का बिल भी आएगा कम

इस प्रचंड गर्मी में आप घर में एसी लगवाना तो चाहते हैं लेकिन एसी के महंगे दाम और बिजली पर होने वाले खर्च की वजह से खरीदारी में संकोच कर रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब एक-डेढ़ महीने बाद सरकार आपको कम दाम में और बेहद कम बिजली खर्च करने वाला एसी उपलब्ध कराने जा रही हैं. जी हां, जिस तरह से सरकार ने बेहद सस्ते दामों में एलईडी बल्ब मुहैया कराए थे, उसी तरह अब सरकार जनता को सस्ते दामों में कम बिजली खर्च करने वाले एसी उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. बताया जा रहा है कि, सरकार यह प्रोजेक्ट ऊर्जा संरक्षण को देखते हुए ला रही है.


ये एसी बाजार मूल्य से काफी सस्ते होंगे और इनसे बिजली का बिल भी बहुत कम आएगा यानी ये एनर्जी एफिशिएंट होंगे. भारत में गर्मी के दिनों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. एसी की मांग में तेजी को देखते हुए भारत सरकार के बिजली मंत्रालय का संयुक्त उद्यम ईईएसएल (EESL) जल्द ही बाजार मूल्य से 15 से 20 प्रतिशत सस्ते एसी आम लोगों को उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है.


एनर्जी एफिशिएंट हो एसी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईईएसएल के एक अधिकारी ने बताया, ‘ईईएसएल का मकसद देश में एनर्जी एफिशिएंट बिजली उपकरणों को बढ़ावा देना है. देश में एसी की मांग तेजी से बढ़ रही है और इसलिए कार्बन उत्सर्जन संबंधी चुनौतियों का सामना करने के लिए एनर्जी एफिशिएंट एसी वक्त की मांग है. इसके लिए कई कंपनियों के साथ बातचीत जारी है.’ उन्होंने बताया, ‘एनर्जी एफिशिएंट होने के कारण इन एसी से बिजली की खपत कम होगी और ईईएसएल के चैनल की मदद से हम इन्हें कम कीमत में ग्राहकों को उपलब्ध करा सकेंगे.’


एसी की मांग बढ़ने से कार्बन उत्सर्जन भी बढ़ेगा


ईईएसएल का कहना है कि देश में एसी की तेजी से बढ़ती मांग के चलते कार्बन उत्सर्जन भी बढ़ेगा. एक अनुमान के मुताबिक एसी और रेफ्रीजरेटर से ग्लोबल वर्मिंग में 14-27% की बढ़ोतरी होगी. उम्मीद है कि ईईएसएल के एसी अगले 1-2 महीनों के दौरान बाजार में आ जाएंगे. ईईएसएल के एसी के साथ 3 साल की कप्रेहेंसिव वारंटी मिलेगी. संस्थागत खरीदारों के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले एसी भी पेश किए जाएंगे. माना जा रहा है कि इन एसी के बाजार में आने से बिजली की खपत में 30-35 प्रतिशत की कमी आएगी.



ईईएसएल के मुताबिक ऐसे में भारत को अत्यधिक कार्यकुशल एसी की जरूरत है, जिनमें एनर्जी एफिशिएंसी रेशियो 3.5 से अधिक हो. इसके साथ ही इनका सस्ता होना भी जरूरी है. ईईएसएल के मुताबिक ‘इस लक्ष्य को पाने के लिए हम मैन्युफैक्चरर के साथ काम कर रहे हैं, ताकि ईईएसएल सुपर-एफिशिएंट एयर कंडिशनिंग प्रोग्राम (ESEAP) के तहत बहुत कम बिजली की खपत से चलते वाले एसी बाजार में पेश किए जा सकें.’ माना जा रहा है कि सरकार की इस पहल में एलजी, पेनासोनिक, ब्लू स्टार और गोदरेज जैसी कंपनियां शामिल हो सकती हैं.


सालाना 11,162 रुपये की होगी बचत

सरकारी कंपनी ईईएसएल द्वारा अपनी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस एसी से हर साल 1000 किलो तक उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगी. साथ ही बिजली के बिल में हर साल 11,162 रुपये की बचत की जा सकती है. कंपनी ने अगले साल तक 2 लाख लोगों को एसी बेचने का लक्ष्य रखा है.


एक्सचेंज ऑफर से भी उठा सकेंगे लाभ

रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार की इस स्कीम में एक्सचेंज ऑफर भी होगा. अर्थात, आप अपने पुराने एसी को नए एसी से बदल भी सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन बुकिंग करके घर बैठे 24 घंटे के अंदर एसी लगवाया जा सकेगा. एक जरूरी बात यह है कि, आपका बिजली का कनेक्शन आपके अपने नाम पर ही हो क्योंकि आपको एसी खरीदने के लिए अपना बिल दिखाना होगा.


Also Read: लाखों कारोबारियों को मोदी सरकार का तोहफा, मुफ्त में फाइल कर पाएंगे GST रिटर्न


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )