मुरादाबाद (Muradabad) में करणी सेना (Karni Sena) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा (Thakur Yogendra Singh Rana) ने कैराना से सांसद इकरा हसन (Iqra Hasan) को लेकर सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने विवाह का प्रस्ताव देते हुए कई आपत्तिजनक बातें कहीं। राणा ने कहा कि उन्हें इकरा हसन से ‘निकाह कबूल है’, साथ ही उन्होंने शर्त रखी कि सांसद मुस्लिम धर्म अपनाए रखें और उनके घर में नमाज पढ़ें। उन्होंने यह भी कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी उन्हें “जीजा” कहकर बुलाएं, जबकि वे स्वयं हिंदू ही बने रहेंगे।
सोशल मीडिया पर विवाद
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। राणा की टिप्पणियों को महिला सांसद के सम्मान और सामाजिक सद्भावना के खिलाफ बताया गया। खासकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसे साजिशपूर्ण और अशोभनीय करार देते हुए कड़ी निंदा की। बढ़ते विरोध को देखते हुए ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने दो घंटे के भीतर अपना वीडियो और सभी पोस्ट डिलीट कर दिए।
लोगों में आक्रोश
अपनी पोस्ट में राणा ने खुद को ‘योग्य वर’ साबित करने की कोशिश करते हुए लिखा कि वे देखने में कम खूबसूरत नहीं हैं, उनके पास पर्याप्त संपत्ति, मकान और जमीनें हैं। राणा के इस तरह के बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में आक्रोश पैदा कर दिया है, और कई संगठनों ने उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।