चुनाव के चलते यूपी में लगातार सुरक्षा बलों को इधर से उधर भेजा जा रहा है। इसी बीच आज बस्ती जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमे बोलेरो सवार तीन जवानों की मौत हो गई जबकि बोलेरो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल, सीआरपीएफ के जवानों की बोलेरो देर रात बस्ती से गोरखपुर की तरफ जा रही थी जैसे ही वह मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खजौला पुलिस चौकी के निकट पहुंची परसा मुजेहना पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बोलेरो को जबरदस्त टक्कर मार दी। खबर मिलते ही मौके पर अफसर पहुंच गए। हादसा इतना जोरदार था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
जानें कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से सीआरपीएफ की कंपनी के जवान मतदान ड्यूटी के तहत बस्ती आए थे। कप्तानगंज विधानसभा में इनकी ड्यूटी लगी थी। ये लोग मतदान खत्म होने के बाद बोलेरो से देर रात गोरखपुर के लिए रवाना हुए थे। बस्ती-गोरखपुर फोरलेन पर मुंडेरवा थाना अंतर्गत खजौला चौकी के पास वाहन में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो में सवार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल सीआरपीएफ 112 बटालियन के जवानों व चालक को जिला अस्पताल भिजवाया गया।
एक की हालत गंभीर
जहां पर चिकित्सक ने जांचोपरांत सीआरपीएफ के तीन जवानों 36 वर्षीय हीरालाल, 37 वर्षीय जयप्रकाश व 38 वर्षीय धर्मेन्द्र लाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि बोलेरो को चला रहे चालक को गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वाहन में तीन जवान और चालक सहित कुल चार लोग ही सवार थे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )