जहां एक तरफ त्योहार की धूम मची हुई है, वहीं दूसरी तरफ फर्रुखाबाद जिले में हुए एक सड़क हादसे महिला और उसके दो बेटों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक में भी आग लग गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई जबकि महिला व उसके छोटे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी। इतने दर्दनाक हादसे से उनके परिवार में हाहाकार मच गया।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद जिले के थाना कंपिल के ग्राम नेगपुर निवासी राजेश्वर सक्सेना की पत्नी मीना देवी बेटे सुमित व 4 साल के पुत्र के साथ बाइक से भाई को राखी बांधने थाना जहानगंज के ग्राम मोहिद्दीनपुर गई थी। 25 वर्षीय सुमित थाना मऊ दरवाजा रेलवे क्रॉसिंग बाईपास के ग्राम गुमटी नगला के पास से गुजर रहा था. तभी कायमगंज की ओर से तेजी से आ रहे ट्रक चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार ट्रक से कुचल गए और बाइक ट्रक में फंस गई।
ट्रक चालक मौके से फरार
इस दौरान ट्रक में फंसी बाइक करीब करीब 200 मीटर दूर तक चली गई। वहीं, असंतुलित ट्रक पुलिया के निकट हाईटेंशन लाइन के पोल से जा टकराया। जिससे पोल भी क्षतिग्रस्त होकर लाइन ट्रक के ऊपर जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह मौके पर पहुंचे। उस समय बाइक में आग लगी थी। ट्रक में भी आग लग जाने की आशंका के बीच इंस्पेक्टर ने आस-पास के दुकानदार व राहगीरों की सहायता से बाइक की आग बुझवाई। हादसे के बाद चालक सीमेंट से भरे ट्रक को छोड़कर भाग गया। महिला और उसके छोटे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमित को अस्पताल ले जाया गया। पर डॉक्टर्स उन्हे भी बचा नहीं पाए।
इनपुट – अभिषेक गुप्ता
Also Read: UP में जल्द हो सकती है 19 हजार होमगार्ड के पदों पर भर्ती, जानें मिलेगा कितना वेतन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )