Video: सीतापुर में DM-SP के सामने पलट गया ई रिक्शा, अनदेखा करके गुजर गया काफिला

 

उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश के अभी तक कई लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं। सड़कों के गढ्ढों में पानी भर गया है, जिस वजह से हादसों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। सीतापुर जिले से एक ऐसे सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसकी वजह से लोगों ने जिले के अफसरों पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। वीडियो में डीएम एसपी का काफिला निकलता दिख रहा है। इस दौरान उसे निकलने के लिए जगह दे रहा एक ई रिक्शा बीच रोड पर पलट गया। बड़ी बात ये है कि लोग नीचे सड़क पर गिरे पड़े थे और किसी ने काफिला रोका उनका हाल जानने की कोशिश नहीं की।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर सीतापुर जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की गाड़ियों का काफिला बाढ़ क्षेत्र का दौरा करने के लिए रेउसा गया था। वहां से वापस लौटते समय जैसे ही यह काफिला जहांगीराबाद चौराहे पर पहुंचा, ठीक उसी समय बिसवां की ओर से सवारी लेकर एक ई रिक्शा आ गया। यह ई रिक्शा रेउसा की ओर जा रहा था। जहांगीराबाद चौराहे पर सड़क बुरी तरह से उखड़ चुकी है। ऐसे में बारिश की वजह से वहां पानी भर के कीचड़ हो गई है।

 

हादसे के बाद गुजरते चले गए अफसर

काफिले को आते देख जैसे ही ई रिक्शा चालक ने अपने वाहन को बायीं तरफ मोड़ा, ई रिक्शा पलट गया। उसमें बैठी सवारियां उसी ई रिक्शा के नीचे दब गई। उन्हें उठाने के लिए आसपास के लोग दौड़ कर आए, लेकिन डीएम और एसपी का काफिला नहीं रूका। इसी दौरान किसी ने सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया। लोग वीडियो शेयर करके अफसरों पर सवाल उठा रहे हैं।

Also Read: AMU में हिंदू छात्र से तमंचे के बल पर लगवाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, कलावा उतरवाया, बहन को दी हिजाब पहनाने की धमकी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )