इटावा SSP के PRO का मेरठ में हुआ एक्सीडेंट, तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुए एक सड़क हादसे में इटावा एसएसपी के पीआरओ बाल बाल बच गए। दरअसल, हादसे के समय उनकी कार किनारे पर खड़ी हुई थी। इसी दौरान नोएडा नंबर की एक तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी पीछे से उठ गई। जिस वजह गाड़ी पलटते पलटते बची। टक्कर के बाद तीन युवक मौके से फरार हो गए जबकि एक को पकड़ लिया गया है। टक्कर मारने वाली गाड़ी में शराब की बोतल मिली है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, बागपत निवासी इंस्पेक्टर कुछ माह पूर्व सहारनपुर एसएसपी के पीआरओ थे। सहारनपुर से जिला इटावा तबादला होने के बाद अब वह वहां के एसएसपी के पीआरओ हैं। बताया जाता है कि कार सवार पीआरओ मुजफ्फरनगर की ओर से पल्लवपुरम की तरफ आ रहे थे। फेज-वन कट के पास पीआरओ की कार की रफ्तार धीमी हो गई, तभी तेज रफ्तार में दौराला की ओर से आई नोयडा नंबर की आइ-टेन कार ने सामने खड़ी पीआरओ की कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पीआरओ की कार पिछली ओर से उठने के कारण पलटने से बच गई। जिसमें सवार पीआरओ भी बाल-बाल बचे।


एक युवक गिरफ्तार

हादसे के तुरंत बाद वहां पास में ही खड़ी पीआरवी पुलिस भी मौके पर पहुंची, मगर जब तक टक्कर मारने वाली कार में सवार तीन युवक उतरकर भाग निकले, वहीं चौथे व्यक्ति को पुलिस की मदद से धर दबोचा, जो मदर डेयरी में नौकरी करता है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए आइ-टेन सवार व्यक्ति को पकड़ लिया, वह शराब के नशे में था। कार में शराब की बोतल और नमकीन के पैकेट भी रखे थे। पीआरओ का कहना है कि हादसे में उनकी कार क्षतिग्रस्त हुई है, एक पकड़ा है, तीन फरार हेा गए।


Also Read: आगरा: IG के ‘ऑपरेशन प्रहार’ से अपराधी लाचार, एक महीने में 49.4 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )