फिरोजाबाद: बेजुबान को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी पुलिस वैन, 3 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर

फिरोजाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल देर रात एक बेजुबान को बचाने के चक्कर में पुलिस वैन एक गहरे नाले में जा गिरी। इस हादसे के बाद तीनों पुलिसकर्मियों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस वालों को बाहर निकाला। तीनों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। देर रात ही पुलिस लाइन से क्रेन बुलाकर नाले में फंसी वैन को बाहर निकलवाया गया। रविवार सुबह पीआरवी प्रभारी सुशांत गौर ने घायल पुलिस वालों से मिलकर उनका हालचाल जाना।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र में लालऊ गांव की तरफ से गश्त करती हुई पीआरवी वैन नंबर 0651 शनिवार रात करीब 2 बजे रेहना रोड पर आ रही थी। गाड़ी में अंशु शर्मा, तरुणेश कुमार और नरेंद्र सिंह सवार थे। तभी अचानक गाड़ी के सामने कुत्ता आ गया। जिसको बचाने के प्रयास में गाड़ी खाई में गिरी और फिर नीचे नाले में जाकर फंस गई। जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों ने मदद की गुहार लगाना शुरू कर दिया।

सिपाही का हाथ टूटा

पुलिसकर्मियों द्वारा शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने दक्षिण थाने की पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सभी ने गाड़ी में फंसे घायलों को बाहर निकाला और ऊपर सड़क पर ले आए। फिर तीनों को अस्पताल भेजा गया। कांस्टेबल अंशु का एक हाथ टूट गया जबकि बाकी दो पुलिसकर्मियों को अंदरूनी चोट आईं हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )