रामपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, SO और सिपाही की हालत गंभीर

यूपी के रामपुर जिले में हुए एक सड़क हादसे में एसओ और सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल, ये हादसा बीती रात हुआ था. हादसे के वक्त एसओ अपनी टीम के तीन सिपाहियों के साथ कंटेनर को खाई से निकलवा रहे थे. दो सिपाही मौके पर थे, जबकि एसओ और एक सिपाही जीप में ही बैठे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने जीप में टक्कर मार दी. टक्कर उतनी जोरदार थी कि एसओ की जीप ही खाई में पलट गई. इस हादसे में दोनो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्काल ही अस्पताल में भर्ती कराया.

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, रामपुर जिले के भोट थाने के एसओ राकेश कुमार बुधवार देर रात बिलासपुर रामपुर मार्ग पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. उनके साथ सिपाही गोपाल सिंह, सुशील कुमार और आकाश पवार भी थे. इंपैक्ट कॉलेज के पास एक कंटेनर पलटने की सूचना उन्हें मिली.

वह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे. सिपाही गोपाल सिंह और सुशील कुमार कंटेनर को हटवाने में मदद करने लगे, जबकि राकेश कुमार और आकाश पवार जीप में बैठे हुए थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ने पुलिस जीप में टक्कर मार दी. पुलिस जीप सड़क किनारे खाई में पलट गई.

आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू

इस जोरदार हादसे में एसओ राकेश कुमार और सिपाही आकाश पवार गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल एसओ और सिपाही को टोल प्लाजा की एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. हालत गंभीर होने को दोनों को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरु कर दी है.

Also Read : Kanpur Violence: हिंसा फैलाने के लिए हयात ज़फर के अकाउंट में हुई विदेशी फंडिंग, 3 साल में 48 करोड़ का हुआ लेनदेन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )