विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी सिपाही संदीप कुमार को मिली जमानत, वकील ने की जज से तीखी बहस

यूपी की राजधानी लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में आरोपी सिपाही संदीप कुमार को कोर्ट से राहत मिली है. दरअसल, जस्टिस दिनेश कुमार सिंह ने सिपाही संदीप की अर्जी मंजूर करके उसे बेल दे दी है. इस मामले में ये भी बात आ रही है कि विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी के वकील ने इस बेल का काफी विरोध किया. विवेक हत्याकांड के मामले में आरोपी संदीप कुमार ने बेल एप्लिकेशन हाई कोर्ट में डाली थी. कोर्ट के सूत्रों से बात सामने आ रही है कि कल्पना के वकील ने बेल का विरोध किया था. इस दौरान उन्होंने जज दिनेश कुमार सिंह से काफी तीखी बहस भी की. लेकिन, जज ने सभी आरोपों को खारिज किया और बेल मंजूर की.


Also Read: विवेक तिवारी हत्याकांड: बर्खास्त सिपाहियों पर आरोप तय, जमानत पर छूटा कांस्टेबल संदीप भी भेजा गया जेल


कल्पना तिवारी के वकील ने संदीप के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए. लेकिन जज ने कहा कि गोली प्रशांत चौधरी ने चलाई थी और अभी तक ये इल्जाम साबित नहीं हो पाया है कि संदीप ने प्रशांत को उकसाया था भी की नहीं. इसी वजह से ये जमानत की अर्जी मंजूर की जाती है.


बरà¥à¤–ासà¥à¤¤ सिपाही को मिली जमानत

Also Read: विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी कांस्टेबल संदीप कुमार पर चलेगा हत्या का मुकदमा


विवेक तिवारी हत्याकांड में अब तक दो एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इसमें पहली एफआईआर मामले की एकमात्र चश्मदीद सना की तरफ से दर्ज हुई थी. उस एफआईआर में किसी को नामजद नहीं किया गया था और आरोपी को अज्ञात बताया गया था. इसके बाद विवेक तिवारी की पत्नी की तरफ से दूसरी एफआईआर दर्ज की गई. जिसमें दोनों सिपाहियों को नाम दर्ज किया गया. वहीं, मामले में गिरफ्तार होने से पहले गोमतीनगर थाने में प्रशांत चौधरी और उसकी पत्नी आरोप लगा रहे थे कि उनकी शिकायत को पुलिस दर्ज नहीं कर रही है.


कार में सना के साथ था विवेक

Also Read: विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी सिपाही प्रशांत की जमानत के बाद अब ख़ारिज हुई ये अर्जी


गौरतलब है कि लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में 29 सितंबर, 2018 की रात एप्पल के एरिया सेल्स मेनेजर विवेक तिवारी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने सीजीएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था, जिसमें सिपाही प्रशांत चौधरी के खिलाफ हत्या की धारा लगाते हुए पूरी वारदात का मुख्य आरोपी बताया गया था. जबकि मामले में आरोपी एक अन्य सिपाही संदीप को क्लीन चिट दी गई थी.


गोली पà¥à¤°à¤¶à¤¾à¤‚त ने चलाई थी

Also Read: विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी सिपाही की जमानत अर्जी का जोरदार विरोध, जज बोले- कांस्टेबल ने किया जघन्य अपराध


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )