मथुरा: जिन्हें दबिश देकर किया गिरफ्तार उनमें 2 आरोपी निकले कोरोना संक्रमित, 13 पुलिसकर्मी क्वारंटीन

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते कई पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं तो कई क्वारांटीन में हैं। ताजा मामला मथुरा का है, जहां दो अलग अलग मामलों में पकड़े गए आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिसके बाद यह 13 पुलिसकर्मी वृंदावन में ही एक आश्रम और होटल में क्वारंटीन हैं। पुलिसकर्मियों में इस खबर के बाद डर का माहौल है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मथुरा जिले में वृंदावन कोतवाली और जैंत चौकी पुलिस ने दो दिन पूर्व अलग-अलग वारदात में दो आरोपियों को पकड़ा था। इनका कोरोना टेस्ट कराया गया तो दोनों पॉजीटिव पाए गए। खबर मिलते ही इनको पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। एसएसपी गौरव ग्रोवर के आदेश के बाद संदिग्ध सभी पुलिसकर्मियों को वृंदावन के एक आश्रम और एक होटल में क्वारंटीन कराया।


also read: कन्नौज: मां थीं बीमार, 6 महीने से छुट्टी मांग रहा था सिपाही, नहीं मिली तो तनाव में आकर खाया जहर


ये हुए क्वारंटीन

बता दें कि क्वारंटीन में जाने वाले पुलिसकर्मियों में जैत चौकी के प्रभारी, एक दरोगा, तीन सिपाही के अलावा वृंदावन कोतवाल, एक दरोगा, दो मुंशी और चार सिपाही शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी 13 पुलिसकर्मियों के टेस्ट के लिए सैंपल इकट्ठा कर लिया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )