लखनऊ: CM योगी से मिले आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी, महाकुंभ के भव्य आयोजन पर दिया धन्यवाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मंगलवार को श्री निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज (Kailashanand Giri Maharaj) ने मुलाकात की। आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के भव्य आयोजन पर सीएम योगी को धन्यवाद दिया है।

लोक-कल्याण जैसे विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श

यह भेंट लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर संपन्न हुई। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री योगी और पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज ने संत समाज की भूमिका, धर्म संरक्षण और लोक कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

Also Read: UP विधानसभा में ‘रेड पिचकारी’, विधायक ने गुटखा खाकर थूका, स्पीकर सतीश महाना ने करवाया साफ, बोले- CCTV में देखा, दोबारा…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत समाज के प्रति विशेष सम्मान रखते हैं और उनकी सरकार धार्मिक स्थलों के विकास और आध्यात्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं