बॉलीवुड: इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा विद्या बालन ने अपनी जिंदगी में कई ऐसी फिल्में की हैं जो कई चैलेंजेस से भरी रह चुकी हैं. विद्या बालन की इन दिनों फिल्म शेरनी का दमदार ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. इस फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे. वहीँ इस फिल्म की रिलीज़ के पहले ही टीजर ने ही बता दिया था कि विद्या को एक बार फिर दर्शक नए रुप में देख पाएंगे. अब रिलीज हुए ट्रेलर ने एक्ट्रेस का दमदार लुक दिखा दिया है. इस फिल्म में विद्या बालन का लुक देखते ही बन रहा है.
वहीँ बात करें विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ के ट्रेलर की तो इसमें वो ईमानदार महिला फॉरेस्ट ऑफिसर का रोल निभा रहीं हैं. जो जंगल की समस्याओं के साथ-साथ कई सामाजिक मुद्दों पर लड़ाई करती नजर आने वाली हैं. विद्या फिल्म में जानवरों के दर्द को समझती और जीती हुई नजर आने वाली हैं. ट्रेलप में विद्या एक नए तरह का रोल निभाती नजर आ रही हैं. ट्रेलर में दिख रहा है कि इंसान और जावनरों के बीच का संघर्ष एक तरफ है एक्ट्रेस की निजी जिंदगी की उलझने एक तरफ हैं. जंगल में शेरनी को पकड़ने की कवायद है तो शादीशुदा जिंदगी और जंगल की नौकरी के बीच ताममेल बिठाने की जद्दोजहद भी दिख रही है. फिल्म का ट्रेलर ही काफी कुछ बयान कर रहा है.
फिल्म ‘शेरनी’ में विद्या बालन की एक्टिंग का एक तरीका देखने को मिलने वाला है. विद्या की यह फिल्म 18 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी.’शेरनी’ की कहानी इंसान और जानवर के बीच के संघर्ष की कहानी है. इसमें विद्या बालन अपनी नौकरी के दबाव के बावजूद स्थानीय लोगों की मदद से संतुलन बनाने की कोशिश करती हैं.इस फिल्म में विद्या बालन के अलावा शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र काला और नीरज काबी जैसे दमदार एक्टर की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. इस फिल्म को अमित मासुरकर ने डायरेक्ट किया है. इसे टी-सीरीज और एबंडेशिया एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.
Also Read: DDLJ की छुटकी का Transformation देख रह गए जाएंगे हैरान, Pooja Ruparel इन दिनों कर रहीं हैं ये काम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
 
            