योगी राज में ‘मिट्टी में मिल गए’ माफिया, जानिए बीते 7 साल में कितने अपराधियों पर हुई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में 2017 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ऐतिहासिक जीत के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला। मुख्यमंत्री बनते ही योगी ने राज्य में अपराध और माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की और जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई। अब, सात साल के शासन के बाद योगी सरकार ने अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का एक डाटा जारी किया है, डाटा बताता है कि योगी सरकार में हए ताबड़तोड़ एक्शन ने माफियाओं की कमर तोड़कर रख दी है।

कितने अपराधी मारे गए और घायल हुए?

यूपी पुलिस के मुताबिक योगी सरकार के बनने के बाद अब तक कुल 217 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए हैं। वहीं, पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटरों में 7799 अपराधी घायल हुए हैं। इसके अलावा, राज्य पुलिस ने कुल 19,955 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। विशेष रूप से गैंगस्टर एक्ट के तहत 78,977 अपराधी गिरफ्तार किए गए। इसके साथ ही रासुका के तहत 924 आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है।

कितनी संपत्ति जब्त की गई?

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार योगी सरकार के कार्यकाल में गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों की 140,90,50,79,181 रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की गई है। इसके अतिरिक्त, पिछले चार सालों में यूपी पुलिस ने 68 माफिया और उनके गैंग के सदस्यों से संबंधित 4067 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया या उसे जब्त किया।

अवैध लाउडस्पीकर्स के खिलाफ कार्रवाई

राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर्स के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की। अब तक यूपी पुलिस ने 1,09,437 लाउडस्पीकर्स को हटाया और 1,65,515 लाउडस्पीकर्स का वॉल्यूम कम किया।

योगी सरकार के इस कड़े और प्रभावी कदमों के बाद उत्तर प्रदेश में माफिया और अपराधी तत्वों के खिलाफ एक मजबूत संदेश गया है, जिससे राज्य में अपराध की घटनाओं में कमी आई है।

Also Read: Year Ender 2024: योगी सरकार के लिए उपलब्धियों भरा रहा 2024, निवेश, दीपोत्सव और हेल्थ सेक्टर में नए कीर्तिमान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )