उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने अवैध खनन (Illegal Mining) रोकने में नाकाम 2 खान अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है। महाराजगंज (Maharaj Ganj) जनपद के खान अधिकारी रावेंद्र कुमार (Mines Officer Ravendra Kumar) को निलंबित कर दिया गया है।
वहीं, रायबरेली व अमेठी के खान अधिकारी मनीष यादव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है और उन्हें मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में अवैध खनन की मिल रही जानकारी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खनन निदेशालय के अपर निदेशक के नेतृत्व में एक जांच दल गठित किया।
Also Read: नल कनेक्शन में यूपी ने राजस्थान को पछाड़ा, हर घर नल योजना में योगी सरकार ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
21 मार्च की रात रायबरेली के बछरावां- लालगंज व फतेहपुर मार्ग पर खनिजों के अवैध परिवहन की गोपनीय सूचना मिलने पर यह जांच दल रात में औचक निरीक्षण पर पहुंचा तो बालू व मौरंग के छह वाहनों को बिना अभिवहन प्रपत्र के ही ले जाते हुए पकड़ा गया।
यही नहीं, क्षमता से अधिक बालू व मौरंग ले जाते हुए वाहन पाए गए। जिसका आनलाइन चालान किया गया और तीन वाहनों को थाना लालगंज को सौंप दिया गया। इसी तरह महाराजगंज में भी जांच में गड़बड़ी पाई गई। अवैध खनन रोकने में यहां भी शिथिलता पाई गई। ऐसे में इन दोनों ही खान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )