IPS अजय पाल शर्मा को भेजा गया कानपुर, अब तक 35 गिरफ्तार, ADG बोले – उपद्रवियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट

कानपुर में जुमे की नमाज के दिन हुई हिंसा में उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा था. इस दौरान ना सिर्फ पथराव हुआ बल्कि बमबारी भी हुई. देर शाम जाकर पुलिस ने हालात कंट्रोल किए जा सके. अब प्रशासन ने मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का दौर शुरू कर दिया है. सबसे पहले वहां कानून व्यवस्था संभालने के लिए आईपीएस अजय पाल शर्मा को कानपुर भेजा गया है. इसके साथ ही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने भी ये क्लियर कर दिया है कि, इस घटना में शामिल उपद्रवियों और षड्यंत्रकारी पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनकी संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा.

35 उपद्रवी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में जुमे की नामाज के बाद दो पक्षों में बाजार बंद कराने के लेकर बहस शुरू हुई. जिसके बात इतनी बिगड़ गई कि पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा. इतना ही नहीं लोगों ने पुलिस फोर्स के ऊपर भी जमकर पत्थर बरसाए. इस हमले में कुल 11 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 35 लोगों को अब तक अरेस्ट किया. वहीं बवाल में 1000 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है. सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

कानपुर भेजे गए IPS अजय पाल शर्मा

कार्रवाईयों के बीच योगी सरकार ने IPS अजय पाल शर्मा कानपुर भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं. कानून व्यवस्था सुधारने के मद्देनजर अजय पाल शर्मा को कानपुर भेजा गया है. अजय पाल शर्मा 2011 बैच के IPS अधिकारी हैं, जोकि हमेशा से ही अपनी कार्यशैली के चलते जाने जाते हैं. वो जहां भी तैनात रहे हैं वहां कानून का राज रहा है. इससे पहले जब लखीमपुर में हिंसा हुई थी तब भी योगी सरकार ने IPS अजय पाल शर्मा पर ही भरोसा दिखाया था.

अब तक 3 एफआईआर दर्ज

कानपुर बवाल में हिंसा भड़काने का आरोप पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर लग रहा है. कानपुर के बेकनगंज में हुई हिंसा में अब तक 3 FIR दर्ज हो चुकी हैं. दो FIR पुलिस ने दर्ज की हैं. एक यतीमखाना के पास चंदेश्वर हाते में रहने वाले लोगों ने दर्ज करवाई है.

Also Read : कानपुर हिंसा में लहूलुहान हुई खाकी, किसी का सिर फोड़ा तो किसी का पैर तोड़ा, 11 पुलिसकर्मी घायल

उपद्रवियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट

इस मामले में उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि कानपुर बवाल को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इसके लिए मौके पर अतरिक्त पुलिस बल को भेजा गया है. जिसमें टोटल 12 कंपनी को भेजा गया है और कुछ अधिकारियों को भी भेजा जा रहा है. वहां जिसने भी उपद्रव किया है, उनकी पहचान की जा रही है.

35 लोगों को अब तक अरेस्ट किया. वहीं बवाल में 1000 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस को पर्याप्त मात्रा में वीडियो फुटेज मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. उपद्रवियों के साथ-साथ जो षड्यंत्रकारी हैं उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा.

Also Read : कानपुर हिंसा पर एक्शन में योगी सरकार, 35 गिरफ्तार, 1000 को बनाया आरोपी, दंगाइयों की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )