बॉलीवुड: भोजपुरी इंडस्ट्री के दमदार एक्टर और BJP सांसद रवि किशन इन दिनों बिहार के CM नीतीश कुमार और यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को एक पात्र लिखा है जिसमें उन्होंने यह बताया है कि दोनों मुख्यमंत्रियों से अनुरोध है कि भोजपुरी फिल्मों में दिखाई देने वाली अश्लीलता पर रोक लगाने के लिए कड़े कानून लागू किए जाएं.
रवि किशन ने केंद्रीय मंत्रियों को भी लिखा पत्र-
रवि किशन ने गोरखपुर से BJP सांसद ने भोजपुरी भाषा के सम्मान का मसला उठाते हुए बिहार, यूपी के मुख्यमंत्रियों के साथ ही केंद्रीय मंत्रियों को भी पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्म और गानों के माध्यम से समाज में अश्लीलता फैलाई जा रही है. उन्होंने इस अश्लीलता पर रोक लगाने के लिए कठोर कानून बनाए जाने की मांग की है.
रवि किशन ने अपनी मांग से जुड़ा पत्र केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और संस्कृति मंत्रालय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को भी भेजा है.
क्या लिखा रवि किशन ने पत्र-
अभिनेता और सांसद रवि किशन ने पत्र में लिखा- ‘भोजपुरी भाषा में अनेकों फिल्में बनी हैं, जो आज भी हमारे कानों में गूंजती हैं, परन्तु पिछले कुछ दशक में भोजपुरी फिल्म और विशेषकर उसके गानों में काफी गिरावट आई है. आज के भोजपुरी फिल्म और गाने अश्लीलता के पर्याय बन गए हैं। यह गंभीर चिंता का विषय है.’
भोजपुरी फिल्मों से रवि किशन ने की थी करियर की शुरुआत
भोजपुरी की शान रवि किशन अभी गोरखपुर से BJP सांसद हैं. रवि किशन ने करीब 3 दशक तक भोजपुरी फिल्मों में काम किया. भोजपुरी का सुपर स्टार बनने के बाद ही रवि किशन को बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम मिला। एक्टर के तौर पर उनकी लोकप्रियता को देखते हुए ही भाजपा ने उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर जैसी महत्वपूर्ण सीट से उतारा था.
Also Read: चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले एक्टर थे Sushant Singh Rajput, इन चीजों से भी था खास लगाव
Also read: अधूरा रह गया सुशांत सिंह राजपूत संग काम करने का सपना, Family Man के जेके का छलका दर्द
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )