Drugs in Bollywood: रील के खलनायक दिलीप ताहिल का बेटा निकला रियल विलेन, ड्रग केस में गिरफ्तार

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर दिलीप ताह‍िल के बेटे ध्रुव ताह‍िल इन दिनों ड्रग्स केस में गिरफ्तार हो गए हैं. इन पर ड्रग्स खरीदने के साथ-साथ ड्रग्स की खरीद-फरोख्त का भी आरोप लगा है. मीडिया की ख़बरों के अनुसार, बताया जा रहा है कि ध्रुव ने मुजम्म‍िल अब्दुल रहमान शेख के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किए थे. दोनों के बीच ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के सिलसिले में व्हाट्सएप पर बातचीत भी हुई थी.


ANI ने इस बात की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया है कि, एनसीबी मुंबई ने ध्रुव ताहिल को आज ड्रग्स मामले में हिरासत में लिया है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही ड्रग्स केस की जांच कर रही एनसीबी ने अब तक कई सारे लोगों पर अपना शिकंजा कसा है जिसमें न सिर्फ बॉलीवुड कलाकार बल्कि ड्रग पेडलर्स, ड्रग डीलर्स समेत इससे जुड़े अन्य लोग शामिल है. इस मामले में पहले अरेस्ट किए गए मुजम्म‍िल अब्दुल रहमान शेख के पास से 35 ग्राम मेफड्रोन बरामद किया गया था.



Also Read: Photos: दुबई से दिल जीत रहीं Mouni Roy, ब्लैक ड्रेस में बरपाया कहर


ध्रुव ताह‍िल को मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल ने पिछले बुधवार को अपनी गिरफ्त में लिया था. पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि ध्रुव ताहिल को एएनसी की बांद्रा इकाई ने गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई एक ड्रग पेडलर के साथ हुई व्हाट्सएप चैट के सामने आने के बाद की गई है.


Also Read: Pink Bra में जसलीन मथारू ने मटकाई कमर, Video पोस्ट कर ढाया कहर


Also Read: कोरोना मरीजों की नहीं टूटेगी सांस, इलाज है मलाइका अरोड़ा के पास, देखें Video


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )