ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में घिरी ‘द फेमिली मैन 2’, जानिए क्यों हो रही सोशल मीडिया पर बॉयकॉट की मांग

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के मंझे हुए एक्टर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ से साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। हाल ही में रिलीज हुए वेब सीरीज का ट्रेलर अब विवादों में आ गया है, इसके अलावा सोशल मीडिया पर यूजर्स इसका जमकर विरोध कर रहे हैं और द फेमिली मैन 2 को बॉयकाट करने की मांग पर अड़े हैं।


यह पूरा बखेड़ा लिबेरशन ऑफ तमिल टाइगर्स ईलम (लिट्टे) की वजह से ही रहा है। दरअसल, वेब सीरीज के ट्रेलर में यह दिखाया गया है कि पाकिस्तानी आईएसआई का श्रीलंका के विद्रोही तमिल संगठन से दोस्ताना है। साथ ही वह चेन्नई में अटैक की तैयारी में हैं। सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार, ट्रेलर में श्रीलंका के विद्रोही संगठन लिट्टे को गलत तरीके से पेश किया गया है।



Plus for The Family Man 2, Minus for Samantha?

वहीँ बात करें वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ की तो इसकी स्ट्रीमिंग 4 जून से होगी। सीरीज की पटकथा में मनीज बाजपेयी एक जासूस श्रीकांत तिवारी की भूमिका में हैं, जिसके घरवालों को ये तक नहीं पता कि वह क्या करता है।


जानिए क्या है लिट्टे की हिस्ट्री-
तमिल टाइगर्स के रूप में जाना जाने वाला लिबेरशन ऑफ तमिल टाइगर्स ईलम (लिट्टे) एक अलगाववादी संगठन है। जोकि उत्तरी श्रीलंका के जाफना एरिया में स्थित है। इसके अलावा ये संगठन उत्तर और पूर्वी श्रीलंका में एक स्वतंत्र तमिल राज्य की स्थापना करना चाहते हैं। असैनिक हत्याकांड चलाने के लिए लिट्टे अपनी सेना में बच्चों को बतौर सिपाही भर्ती करते थे। जोकि बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज़ पर अटैक और आत्मघाती बम विस्फोट करने के लिए कुख्यात थे।


आपको बता दें कि, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी आत्मघाती हमला कर उनकी हत्या करने वाला लिट्टे था। इस हत्या को 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में अंजाम दिया गया था।


कौन था लिट्टे का लीडर-
वेल्लुपिल्ले प्रभाकरण नाम का व्यक्ति लिट्टे का लीडर था, जिसको साल 2009 में श्रीलंकाई सेना द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई में मार दिया गया। बता दें श्रीलंकाई सेना ने मल्लैतिवु के वानी क्षेत्र में लिट्टे के अंतिम गढ़ पर जोरदार हमला किया था।


Also Read: वैक्सीन वाली Photos पर हुई थीं ट्रोल, अब हॉट तस्वीरों से जीता फैंस के दिल, आरती सिंह बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता


Also Read: Photos: Sakshi Dwivedi ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, बिकिनी तस्वीरें शेयर कर बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )