ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के कालाबाज़ारियों पर फूटा R Madhavan का गुस्सा, बोले- हमारे बीच राक्षस भी हैं..

बॉलीवुड: दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. इससे मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता नजर आ रहा है. कोरोना के इस जानलेवा संक्रमण की वजह से मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि लोगों को हॉस्पिटल्स में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. जहां एक तरफ देश इस भारी महामारी की वजह से जूझता नजर आ रहा है वहीँ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसका पूरा फायदा उठाते नजर आ रहे हैं. कई ऐसे घटिया सोच वाले मरीजों की दवाओं और ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी करते नजर आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन का गुस्सा फूटा है. सोशल मीडिया पर उन्होंने ऐसे लोगों को राक्षस बताया है.


समय ऐसा चल रहा है कि कोरोना ने हर किसी को एक दम लाचार बना दिया है. लोग अस्पताल में बेड, रेमडेसिवीर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए दरबदर भटक रहे हैं. कहीं पर लोग सोशल मीडिया पर इन चीजों के लिए गुहार लगा रहे हैं तो कहीं अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं. इस संकट में दवाईयों और ऑक्सीजन की खूब कालाबजारी हो रही है. बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन ने ऐसे ही लोगों से बचने के लिए अपने फैंस से गुहार लगाई है.


इस बात पर भड़कते हुए एक्टर आर. माधवन ने पोस्ट करते हुए लिखा कि, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मुझे भी यह प्राप्त हुआ. कृपया ध्यान रखें. हमारे बीच ऐसे राक्षस भी हैं’. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- ‘फ्रॉड एलर्ट, लोग सचेत रहें. मिस्टर अजय अग्रवाल 3 हजार रुपये में रेमडेसिवीर दवा बेच रहे हैं. यह आपसे IMPS के जरिए पैसे एडवांस में मांगेंगे ताकि वह पैन इंडिया के जरिए 3 घंटे में आप तक डिलीवर हो जाए और फिर बाद में वह फोन नहीं उठाएंगे. ऐसे जालसाजों से सावधान रहे. यह आदमी फ्रॉड है.


R Madhavan, R Madhavan Angry, R Madhavan warning fans, R Madhavan warning fans against people who Black marketing Remdesivir, Remdesivir Injection, R Madhavan says devils to people who Black marketing Remdesivir, आर. माधवन, आर. माधवन लोगों पर भड़के

देश में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 62,919 नए केस सामने आए और 828 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. वहीं इसके बाद कर्नाटक में 48,296, केरल में 37,199, उत्तर प्रदेश में 34,626 और राजधानी दिल्ली में 27,047 नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया था कि नए मामलों में 73.05 प्रतिशत केस महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से सामने आ रहे हैं.


Also Read: Video: भगवान राम पर आधारित ‘रामयुग’ का ट्रेलर रिलीज, अवसाद के इस दौर में सकारात्मक ऊर्जा भरेगी वेब सीरीज़


Also Read: कोरोना वैक्सीन को लेकर Sunny Leone ने फ़ोटो पोस्ट कर कही ये बात, फैंस से की ये अपील


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )