बॉलीवुड: बसपा सुप्रीमों और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर अशोभनीय टिप्पणी कर बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा विवादों में आ गए हैं। इन दिनों उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहा है, जिसके बाद से रणदीप को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। इसी गरमागरम मुद्दे पर एक और मामला जुड़ गया है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को लोग ट्रोल कर रहे हैं। रवीना का 4 साल पुराना ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मायावती का मजाक उड़ाया था।
दरअसल, 15 फरवरी, 2015 को भारत और पाकिस्तान का वर्ल्डकप मैच हुआ था, जिसमें पाकिस्तान 76 रनों से हार गया था। इसी बीच रवीना ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘मुझे ये पसंद आया। इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच, जीते तो हिना रब्बानी हमारी, हारे तो मायावती तुम्हारी।’ साथ ही हंसने वाला इमोजी भी बनाया था। वहीं, रणदीप हुड्डा की गलत टिप्पणी के साथ अब रवीना का यह ट्वीट आग की तरह फैल रहा है। इस ट्वीट के बाद से रवीना टंडन विवादों में आ सकती हैं।
![](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/whatsapp-image-2021-05-30-at-101137-am_60b3294b1574d.jpeg)
मायावती पर रणदीप का जोक-
दरअसल, एक कार्यक्रम में रणदीप हुड्डा स्टेज पर मौजूद होकर ऑडियंस को एक जोक सुनाते हैं। रणदीप कहते हैं कि ‘मायावती 2 बच्चों के साथ जा रही होती हैं। इस दौरान एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि ये बच्चे जुड़वा हैं? तो मायावती ने कहा कि नहीं एक चार साल का है दूसरा आठ साल का है। इसके बाद उस आदमी ने कहा- मुझे विश्वास नहीं होता कि कोई आदमी वहां दो बार भी जा सकता है।’
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया और मायावती से माफी मांगने के लिए भी कहा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनको गिरफ्तार करने की मांग भी की गई। लोगों ने बताया कि उनका ये जोक सेक्सिस्ट और जातिवादी है। उधर, इस मामले के बाद से रणदीप हुड्डा को यूनाइटेड नेशन ने जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण सम्मेलन (सीएमएस) के एम्बेसडर के पद से हटा दिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )