बॉलीवुड: देश भर में फैली राक्षस रूपी कोरोना महामारी के दौरान भगवान बनकर लाखों लोगों की सहायता करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भारत मे एक मिसाल कायम की। खतरनाक वायरस से बचाव के चलते सोनू सूद जनता की सहायता के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। हालांकि, इस बीच वो कोरोना की चपेट में भी आए, इसके बावजूद वो ठीक होकर फिर से अपने काम में लगे हुए हैं। पिछले साल से लगातार कर रहे हर संभव सहायता में कई बड़े स्टार्स भी शामिल हैं। हालांकि, अब सोनू सूद से इंडियन आर्मी के कमांडिंग अफसर ने उनसे खत लिखकर मदद की गुहार लगाई है। इस खत में अफसर ने कोविड फैसिलिटी के लिए उपकरण की मांग की है। वहीं, कमांडिंग अफसर का सोनू सूद से मदद मांगना अन्य अफसरों को पसंद नहीं आया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 13 मई को बटालियन के सीओ ने सोनू सूद को एक खत लिखा था। जिसमें कहा गया कि जैसलमेर सैन्य स्टेशन में सेना 200 बेड्स वाला कोविड केयर सेंटर बना रही है। जिसके लिए 4 आईसीयू बेड, 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 10 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर, 1 एक्स-रे मशीन और दो 15 केवीए जनरेटर सेट सहित अस्पताल के लिए आवश्यक कुछ उपकरणों को दिलाने का निवेदन किया। साथ ही खत में लिखा गया कि सोनू सूद का ये काम याद रखा जाएगा।
उधर, रिपोर्ट में सेना मुख्यालय नई दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस खत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ‘सोनू सूद को ये खत अत्यधिक उत्साह में लिखा गया है। इंडियन आर्मी ने नागरिक राज्य प्रशासन की सहायता के लिए अपने संसाधनों से देश भर में कई कोविड अस्पताल स्थापित किए हैं। राजस्थान के ही श्रीगंगानगर में आज 50 बेड्स वाला एक अस्पताल स्थापित और संचालित किया गया है।’
Also Read: कंगना रनौत के बॉडीगार्ड पर रेप और अप्राकृतिक सेक्स का आरोप, FIR दर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )